---Advertisement---

 
क्रिकेट

Team India ने पाकिस्तान का अनोखा फायदा कराया, देखती रह गई दुनिया ऐसा रिकॉर्ड बनाया!

भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद से रिश्तों में तलखी और तनाव कई गुणा बढ़ गया है. इसी बीच पाकिस्तान में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ऐसी खबर आई है जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान का बड़ा फायदा करा दिया है. पढ़ें पूरी खबर …

PCB

ये बात क्रिकेट समझने वाला हर फैन जानता है कि फरवरी 2025 में टीम इंडिया ने जिस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर रोहित शर्मा की कप्तानी में कब्ज़ा किया, उसकी मेज़बानी पाकिस्तान यानी पीसीबी के पास थी. हालांकि तब टीम इंडिया सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं गई और अपने सभी मैच दुबई में खेले. लेकिन इसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के
महीनों बाद अब आईसीसी ने एक बड़ी खुशखबरी पाकिस्तान को दी है.

रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप से धमाल

दरअसल इस साल खेली गई ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने एक अनोखा इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान और UAE में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट को दुनियाभर में 368 अरब मिनट देखा गया. व्यूअरशिप के आंकड़ों के लिहाज़ से देखा जाए तो ये अब तक सबसे ज्यादा देखी गई चैंपियंस ट्रॉफी बन गई है. जिसकी बदौलत पाकिस्तान के नाम ये अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ये आंकड़ा 2017 में ईसीबी की मेज़बानी में आयोजित पिछली चैंपियंस ट्रॉफी की व्यूअरशिप से 19% ज्यादा है.

---Advertisement---

भारत की जीत से पीसीबी को फायदा

गौरतलब है कि जब कभी भी किसी आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करती है तो दर्शकों का क्रेज़ सातवें आसमान पर होता है. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और शानदार अंदाज में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी. यही वजह रही कि व्यूअरशिप के आंकड़े पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के आंकड़ों से 19% ज्यादा है. आईसीसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 9 मार्च को हुए फाइनल को 65.3 अरब मिनट लाइव देखा गया. जो किसी भी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

---Advertisement---

पाकिस्तान को क्या मिला?

अब दिलचस्प बात ये है कि भले ही पाकिस्तान टूर्नामेंट नहीं जीत पाया, लेकिन मेज़बानी की वजह से उसे जबरदस्त फायदा मिला. पाकिस्तान में व्यूअरशिप में 24% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. दुनिया की नजरें पाकिस्तान पर थीं, और इसका पूरा लाभ PCB को मिला. पाकिस्तान से भारतीय टीम के मैचों के अलावा टूर्नामेंट के एक सेमीफाइनल और फाइनल की मेज़बानी छिनी
जिसे अपमान कहा जाएगा. लेकिन इस रिकॉर्ड से अब पाकिस्तान के खाते में एक नया रिकॉर्ड रूपी सम्मान ज़रूर दर्ज हो गया है.

भारतीय ब्रॉडकास्टिंग ने रचा इतिहास

भारत में JioStar नेटवर्क ने 9 भाषाओं में 29 फीड्स के जरिए टूर्नामेंट दिखाया. इंडियन साइन लैंग्वेज और ऑडियो डिस्क्रिप्टिव कमेंट्री जैसे इन्नोवेशन ने इसे और भी समावेशी बनाया. नतीजा ये हुआ कि भारत में भी यह अब तक की सबसे ज्यादा देखी गई चैंपियंस ट्रॉफी बन गई. रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट का दक्षिण एशिया ही नहीं बल्कि ग्लोबली क्रेज नए मुकाम को छूने में सफल रहा. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे देशों में भी व्यूअरशिप के रिकॉर्ड्स टूटे. अमेरिका में टाइमिंग के बावजूद दर्शकों ने बढ़-चढ़कर टूर्नामेंट देखा. ICC चेयरमैन जय शाह ने इसे क्रिकेट की ग्लोबल अपील और ब्रॉडकास्ट पार्टनरशिप्स की जीत बताया है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: संजू सैमसन ने जीता CSK फैन का दिल, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.