---Advertisement---

 
क्रिकेट

CPL 2025: Dwayne Bravo को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस चैंपियन टीम ने बना दिया हेड कोच

Dwayne Bravo: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन में नए भूमिका में दिखेंगे. उन्हें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.  

Dwayne Bravo
Dwayne Bravo

Dwayne Bravo: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर रहे ड्वेन ब्रावो को लेकर बड़ी खबर आई है. इस दिग्गज को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 2025 सीजन के लिए अपना मुख्य कोच बनाया है. ये टीम सीपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम है ,जिसने 4 खिताब जीते हैं. ब्रावो फिल सिमंस की जगह लेंगे, जो अब बांग्लादेश की नेशनल टीम के कोच चुने गए हैं.

ड्वेन ब्रावो को CPL में बतौर प्लेयर खेलने का काफी अनुभव है. उन्होंने 2013 से 2024 तक इस लीग में जलवा दिखाया. 11 सीजन के 107 मैचों में वो 3 टीमों के लिए खेले और 107 मैचों में 8.74 की इकॉनमी रेट से 129 विकेट लिए. वह 9 सीजन तक फ्रेंचाइजी के साथ रहे इस दौरान TKR ने 4 खिताब जीते. खास बात ये है कि वो सीपीएल इतिहास के सबसे सफल बॉलर भी हैं.

---Advertisement---

नई जिम्मेदारी मिलने पर क्या बोले ड्वेन ब्रावो?

ड्वेन ब्रावो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा ‘TKR का मुख्य कोच बनने का अवसर मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है, यह एक ऐसी टीम है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं कोच फिल सिमंस को पिछले कुछ सालों में उनके समय और कमिटमेंट्स के लिए व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं और अब मैं अपने और अपने स्‍टाफ के लिए इस नई चुनौती का इंतजार कर रहा हूं.’

कोचिंग में एक और कदम बढ़ाया

ड्वेन ब्रावो टी20 लीग के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में एक हैं. वो पूरी दुनिया में होने वाले लीग्स में खेल चुके हैं. अब ये दिग्गज कोचिंग की दुनिया में कदम रख चुका है. पिछले साल उन्हें ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स का मुख्य कोच बनाया गया था, जो नाइट राइडर्स समूह के स्वामित्व वाली एक अन्य टीम है. फिर 2025 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक मेंटर के रूप में भी काम किया. इससे पहले ब्रावो साल 2022 में आईपीएल से संन्यास लेने के बाद 2023 और 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गेंदबाजी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं.

बांग्लादेश टीम के साथ भी कर चुके हैं काम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रावो ने साल 2024 टी20 विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाजी सलाहकार के रूप में काम किया. उस टूर्नामेंट में अफगान टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. उसे दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी.

कब से शुरू हो रहा CPL 2025 का सीजन?

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का आगामी सीजन 14 अगस्त से 21 सितंबर तक खेला जाएगा. पिछले सीजन की तरह कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में भी 6 टीमों के बीच 30 लीग मैच खेले जाएंगे. इसके बाद चार प्लेऑफ मुकाबले होंगे, जिसमें एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और फाइनल मैच भी शामिल है. पिछले सीजन सेंट लूसिया किंग्स टीम चैंपियन बनी थी.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND 1st Test: क्या लीड्स में बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए पहले दिन के मौसम का हाल

IND vs ENG: ‘भारत 3-1 से जीतेगा सीरीज…’ सचिन तेंदुलकर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कप्तान गिल को दिया ‘गुरुमंत्र’

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.