---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: ऐसा कैच नहीं देखा होगा, ‘बाज’ की तरह गेंद पर झपटा विकेटकीपर, देखने वाले रह गए हैरान

CPL 2025 के तीसरे मुकाबले में विकेटीकपर ज्वेल एंड्रयू ने एक अद्भुत कैच लिया है. जिसे देखने के बाद आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. 18 साल के इस युवा विकेटकीपर ने हवा में बाज की तरह उड़कर यह कैच लपका. आइए जानते हैं...

CPL 2025 Jewel Andrew Take Amazing Catch
CPL 2025 Jewel Andrew Take Amazing Catch

CPL 2025: क्रिकेट में कुछ कैच ऐसे होते हैं, जो इतिहास बन जाते हैं. उन्हें भुलाना आसान नहीं होता. कुछ ऐसा ही नजरा वेस्टइंडीज में चल रहे CPL 2025 में दिखा है. यहां 17 अगस्त 2025 की सुबह एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में विकेटकीपर ज्वेल एंड्रयू ने जादुई कैच लेकर दुनिया को हैरान कर दिया.

दरअसल, इन दिनों वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 की धूम है. इसका आगाज बीते 14 अगस्त से हुआ है और फाइनल 21 सितंबर को होगा. कुल 6 टीमें खिताब के लिए दम लगा रही हैं. अब तक सिर्फ 3 मैच हुए हैं, लेकिन इस दौरान कुछ रोमांचक नजारे दिखे. जिनमें विकेटकीपर ज्वेल एंड्रयू का कैच भी शामिल है, जिसे बार-बार देखने पर भी दिल नहीं भरता.

---Advertisement---

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 17 अगस्त की सुबह यह मैच हुआ, जिसमें एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की. पहले बैटिंग करते हुए बारबाडोस की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. एंटीगुआ के लिए विकेटकीपर ज्वेल एंड्रयू ने Sherfane Rutherford का विकेट के पीछे कैच लपका. यह घटना 18वें ओवर की है, जो जायडेन सील्स डाल रहे थे.

---Advertisement---

18वें ओवर में पकड़ा गया अद्भुत कैच

18वें ओवर की पहली गेंद पर सील्स ने बाहर जाती गेंद डाली, जिस पर बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड ने तेजी से बल्ला घुमाया. गेंद अच्छे से बैट पर नहीं आई और स्लिप के ऊपर से थर्ड मैन एरिया में जा ही रही थी कि बीच में विकेटकीपर ज्वेल एंड्रयू उड़ते हुए आ गए. उन्होंने ऐसा जंप मारा कि हवा में ही अद्भुत कैच ले लिया. उनकी छलांग बेहद खतरनाक थी. जिसे देख हर कोई दंग रह गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

अब बात मैच की करते हैं. यह CPL 2025 का तीसरा मैच था, जिसमें बारबाडोस की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया. जीत में ज्वेल एंड्रयू का योगदान अहम रहा. उन्होंने ना सिर्फ  शेरफेन रदरफोर्ड का अद्भुत कैच लिया, बल्कि बल्ले से 25 बॉल पर 28 रन बनाए. उनके अलावा टीम के लिए करीम गोरे ने 53 बॉल पर 64 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.

कौन हैं ज्वेल एंड्रयू?

ज्वेल एंड्रयू वेस्टइंडीज के उभरते सितारे हैं. घरेलू क्रिकेट और अंडर 19 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. वो तूफानी बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. अब तक 3 वनडे मैचों में सिर्फ 8 रन किए हैं, जबकि 3 टी20 मैचों में 71 रन बनाए हैं. उन्हें फ्यूचर स्टार माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: 17 छक्के और 18 चौके, महारिकॉर्ड तोड़ इस टीम ने किया करिश्मा, 29 बॉल पर 86 रन ठोक हीरो बनाया ये खिलाड़ी

Asia Cup 2025: अभिषेक- संजू करेंगे ओपनिंग, अय्यर-रिंकू बाहर, मोहम्मद कैफ ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.