---Advertisement---

 
क्रिकेट

MI के कोच ने बल्ले से मचाया कोहराम, 6 छक्के जड़ते ही रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

CPL 2025: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कोच की भूमिका निभाने वाले एक बल्लेबाज ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में धमाल मचा दिया है. उन्होंने मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्के जड़े और इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने हैं.

Kieron Pollard
Kieron Pollard

CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लीग में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. दुनियाभर से कई खिलाड़ी इस लीग में धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस के कोच ने भी इस लीग में बल्ले से आग लगा दी है. यहां हम बात कर रहे हैं टी20 के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड की. वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी कोच हैं और कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं. 38 साल के हो चुके पोलार्ड ने बल्ले से धमाका करते हुए एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ वो इस खास लिस्ट में टॉप पर काबिज हो गए हैं. 

6 छक्के जड़ते ही बन गया रिकॉर्ड

सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कीरोन पोलार्ड ने कमाल की तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 29 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 65 रन बनाए. उन्होंने इस पार के दौरान 4 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े. इसी के साथ वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में एविन लुइस को पीछे छोड़ा है जिनके नाम इस लीग में 200 छक्के हैं. इस मैच के बाद पोलार्ड के नाम 203 छक्के हो गए हैं. 

CPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

कैरेबियन प्रीमियर लीग में केवल 2 बल्लेबाज ही 200 छक्के जड़ने का कारनामा कर पाए हैं. कीरोन पोलार्ड और एविन लुईस के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन का नाम आता है. उनके नाम 179 छक्के दर्ज हैं. चौथे नंबर पर क्रिस गेल हैं. उन्होंने 172 छक्के जड़े हैं.

---Advertisement---

कीरोन पोलार्ड – 203 छक्के

एविन लुईस – 200 छक्के

निकोलस पूरन – 179 छक्के

क्रिस गेल – 172 छक्के

जॉनसन चार्ल्स – 165 छक्के

मैच में टीम ने हासिल की जीत

सेंट लूसिया किंग्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में पोलार्ड की टीम ने शानदार जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 183 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स के लिए कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और टीम 20 ओवरों में महज 165 रन बना पाई. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस मैच में 18 रनों से शानदार जीत हासिल की. शानदार बल्लेबाजी के लिए पोलार्ड को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

ये भी पढ़िए- Cheteshwar Pujara के करियर की 3 बेस्ट पारियां, संकटमोचन बनकर जीत में बदल दी थी ‘हार’

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.