25 छक्के 20 चौके: CPL में गेंदबाजों के लिए ‘काल’ बने कायरन पोलार्ड, देखें VIDEO
CPL 2025, KIERON POLLARD: कायरन पोलार्ड टी20 क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार हैं. वो सालों से इस फॉर्मेट में जलवा दिखा रहे हैं. कैरिबियन प्रीमियर लीग 2025 में इस स्टार ऑलराउंडर को रोकना मुश्किल हो रहा है. आइए जानते हैं इस सीजन पोलार्ड ने ऐसा क्या कर दिखाया, जिसकी चर्चा पूरे विश्व क्रिकेट में है.

CPL 2025, KIERON POLLARD: 38 साल की उम्र में ज्यादातर क्रिकेटर मैदान को अलविदा कह चुके होते हैं, लेकिन कैरिबियन दिग्गज कीरोन पोलार्ड अब भी बल्ले से तूफान मचाए हुए हैं. CPL 2025 में पोलार्ड ने साबित कर दिया है कि उम्र उनके लिए महज एक संख्या है. 38 साल की उम्र में भी वो रन मशीन बने हुए हैं और उनके शॉट्स का जलवा देखकर ऐसा लगता है मानो उनके अंदर का ‘टी20 मॉन्स्टर’ और भी खतरनाक हो गया हो. रन बरसाने का उनका अंदाज ये बता रहा है कि क्रिकेट में क्लास और पावर कभी पुराना नहीं होता. पोलार्ड की बल्ले से तबाही का मंजर ये है कि वो सीपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा 28 छक्के ठोक चुके हैं.
38 YEARS OLD KIERON POLLARD IN CPL 2025:
– 8 innings.
– 291 runs.
– 72.75 average.
– 185.35 strike rate.
– 3 fifties.
– 20 fours.
– 25 sixes.
Kieron Pollard bossing in the game at the age of 38, The Monster in this format. 🔥 pic.twitter.com/jsNDPCkfuN---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) September 7, 2025
17 गेंदों पर फिफ्टी, 50 रन तो बाउंड्री से बटोरे
7 सितंबर को कायरन पोलार्ड के नाम का तूफान आया. उन्होंने सीजन के 23वें मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 18 बॉल पर नाबाद 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली. खास बात ये रही कि 50 रन तो उन्होंने सिर्फ 10 बॉल बाउंड्री से बटोर लिए. उनकी इस पारी में 5 तूफानी छक्के और 5 चौके थे. जिनके टोटल रन करें तो 50 होते हैं. आखिरी के ओवरों में पोलार्ड ने रौद्र रूप दिखाया और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. हालांकि फिर भी उनकी टीम को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी, क्योंकि गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 168 रनों का टारगेट 7 विकेट खोकर 19.5 ओवरों में हासिल कर लिया.
38 YEAR OLD KIERON POLLARD WITH A 17 BALL FIFTY IN THE CPL. 🤯pic.twitter.com/n6vL1boAOb
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 7, 2025
CPL 2025 में कायरन पोलार्ड की 7 पारियां
- पहला मैच- 13 गेंदों पर 19 रन
- दूसरा मैच- 28 गेंदों पर नाबाद 43 रन
- तीसरा मैच- 29 गेंदों पर 65 रन
- चौथा मैच- 9 गेंदों पर नाबाद 19 रन
- पांचवां मैच- 14 गेंदों पर नाबाद 12 रन
- छठा मैच- 29 गेंदों पर 65 रन
- सातवां मैच- 17 गेंदों पर 14 रन
- आठवां मैच-18 गेंदों पर नाबाद 54 रन
38-YEAR-OLD KIERON POLLARD IN CPL 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 7, 2025
– 19(13), 43*(28), 65(29), 19*(9), 12*(14), 65(29), 14(17), 54*(18)
One of the Greatest T20 Players ever. 🫡 pic.twitter.com/q9R9zq3vE5
20 चौके और 25 सिक्स लगा चुके हैं पोलार्ड
कैरिबियन प्रीमियर लीग 2025 में पोलार्ड अब तक 9 मैचों की 8 पारियों में बैटिंग करने आए हैं. जिनमें उन्होंने 72.75 की औसत और 185.35 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बटोरे. इसमें 20 चौके और 25 सिक्स शामिल हैं. पोलार्ड सीजन के टॉप सिक्स हिटर होने के साथ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. उनकी के इस शानदार फॉर्म का फायदा टीम को हुआ है. त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 9 मैच खेलकर 12 अंक हासिल कर चुकी है. वो उसने नंबर 1 पर रहते हुए क्वालीफाई भी कर लिया है. अब पोलार्ड 12 सितंबर को फिर मैदान पर उतरेंगे. उनकी टीम का मैच बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ होगा.
MI retire Keron polard too early 🧐😲#polardpic.twitter.com/IqhGl8LEqO
— Sports banter (@sports_bante) September 2, 2025
ये भी पढ़ें: 5 साल में 14,627 करोड़ की कमाई, BCCI के पास कुल कितना पैसा? ताजा रिपोर्ट में हो गया खुलासा
ZIM vs SL: एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका की घनघोर बेइज्जती, सिकंदर रजा ने दिया दर्द, रच दिया इतिहास