---Advertisement---

 
क्रिकेट

CPL 2025: 1 गेंद पर बन गए 22 रन, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने किया ‘चमत्कार’

CPL 2025: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड तूफानी छक्कों के लिए पहचाने जाते हैं. 27 अगस्त को उन्होंने इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर एक ओवर में 33 रन बटोरे. खास बात ये है कि 22 रन तो एक ही बॉल में आ गए.

Saint Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors
Saint Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors

CPL 2025: ‘क्रिकेट में कुछ भी संभव है’. ये लाइनें आपने कई बार सुनी होंगी. एक बार फिर ये सच साबित हुई हैं, क्योंकि एक गेंद पर कुल 22 रन बन गए हैं. आप इसे पढ़कर चौंक सकते हैं, लेकिन ये सच है. ऐसा वेस्टइंडीज में चल रही कैरिबियन प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मुकाबले में हुआ है, जहां विंडीज के तूफानी ऑलराउंडर ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया, जिस गेंदबाज की पिटाई हुई वो भी वेस्टइंडीज की नेशनल टीम का हिस्सा रह चुका है. आइए जानते हैं ये कमाल कहां, कैसे और कब हुआ.

दरअसल, 1 गेंद पर 22 रन बनने का कमाल 27 अगस्त की सुबह-सुबह हुए मुकाबले में हुआ, जिसमें अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स की टीमें आमने -सामने थीं. ये मुकाबला सेंट लूसिया ग्राउंड पर हुआ, जिसमें ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने 34 बॉल पर 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे. इस पारी के दम पर उनकी टीम 202 रनों तक पहुंच गई. एक वक्त टीम का स्कोर 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 78 रन था, जो 20 ओवर खत्म होने के बाद 6 विकेट पर 202 तक पहुंच गया.

---Advertisement---

शेफर्ड ने आते ही दिखाया जलवा

रोमारियो शेफर्ड जब बैटिंग करने आए तो टीम मुश्किल में थी. उन्होंने बिना देर किए अपना जलवा दिखाया. पारी के 15वें ओवर में कुल 33 रन आए. ये वही ओवर रहा, जिसकी तीसरी बॉल पर अकेले 22 रन बनाए. ओवर कुछ (0 4 N Wd N6 N6 6 0 1 6) इस तरह रहा.

---Advertisement---

ऐसे बने 22 रन

15वें ओवर की तीसरी बॉल कंप्लीट करने में बॉलर ओशेन थॉमस ने 22 रन दिए. उन्होंने कुल 4 नो बॉल फेंकी. पहली नो बॉल थी, जिस पर एक रन आया.  फिर अगली बॉल वाइड हुई तो एक रन बना. अभी तक लीगल डिलीवरी नहीं हुई थी. जब अगली 2 बॉल हुईं तो वो भी नो चली गईं और दोनों पर छक्के आए. फिर जब लीगल बॉल गिरी तो उस पर भी छक्का आया. इस तरह कुल 22  रन (N Wd N6 N6 6) बने.

शेफर्ड क्रीज पर आखिर तक डटे रहे और टीम को 202 रनों तक पहुंचा दिया. हालांकि इसके बाद भी उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी, क्योंकि सेंट लूसिया की टीम ने 18.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर 203 रन बना दिए. जीत के हीरो Ackeem Auguste रहे, जिन्होंने 35 बॉल पर 6 चौके 4 छक्के कूटे.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में हुआ ये अनोखा काम, भारत और पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों को मिलाकर बना दी टीम

Michael Clarke Skin Cancer: कैंसर से जूझ रहा ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज कप्तान, फैंस से की ये अपील

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.