VIDEO: बाउंड्री से मारा रॉकेट थ्रो, उखड़ गया स्टंप, ऐसा Run out पहले कभी नहीं देखा होगा
कैरेबियन प्रीमियर लीग में शनिवार रात मैच में एक हैरतअंगेज रनआउट देखने को मिला. जिसने भी इसे देखा उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. आपने इससे पहले कई शानदार रनआउट देखें होंगे लेकिन रोवमेन पॉवेल का ये रन आउट आपको हैरान कर देगा. यहां देखें

VIDEO: दुनियाभर में इस समय टी20 क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है. वेस्टइंडीज में भी इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग की धूम देखी जा रही है. हर दिन सांस रोक देने वाले मैच हो रहे हैं. 16 अगस्त शनिवार को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम बारबाडोस रॉयल्स के बीच भी एक ऐसा ही मैच देखने को मिला. इस मैच में एक ऐसा रन आउट देखने को मिला जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. इससे पहले आपने कई रन आउट देखें होंगे लेकिन शायद इतना बेहतरीन रन आउट आपने न देखा हो.
रॉकेट थ्रो देख हर कोई हैरान
बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान रोवमेन पॉवेल ने फील्डिंग के दौरान एक कमाल का रन आउट कर हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने बाउंड्री लाइन से एक रॉकेट थ्रो किया और गेंद सीधे जाकर स्टम्प पर जा लगी. बल्लेबाज को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो आउट हो जाएगा लेकिन पॉवेल के इस हैरतअंगेज थ्रो ने काम तमाम कर दिया.
A Rocket from Rovman!!! 🚀💪#CPL25 #ABFvBR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Sky365 pic.twitter.com/3ghLiIYAaT
— CPL T20 (@CPL) August 17, 2025
इस डायरेक्ट थ्रो को जिसने भी देखा उसे अपनी आंखों पर मानो यकीन ही नहीं हुआ. टीम के लिए विकेटकीपिंग कर रहे क्विंटन डिकॉक का रिएक्शन भी कुछ इसी तरह का रहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पॉवेल ने बल्लेबाजी में भी दिखाया दम
फील्डिंग से पहले बल्लेबाजी के दौरान भी रोवमेन पॉवेल की पावर देखने को मिली. उन्होंने एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ खेले मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. पॉवेल ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 212.50 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. हालांकि उनका ये कमाल का एफर्ट भी टीम को जीत नहीं दिला सका.
बारबाडोस रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए. इसके जवाब में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. टीम की तरफ से करिमा गोरे ने 53 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली.