CPL 2025: बदकिस्मत टीम, 8 में से हार गई 7 फाइनल, इस बार शाहरुख खान की टीम ने दिया झटका
CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में शाहरुख खान की टीम ने एक बार फिर से खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ फाइनल में हारने वाली इमरान ताहिर की टीम भी लगातार अनोखे रिकॉर्ड को लेकर चर्चा में बनी हुई है. पढ़िए पूरी खबर

CPL 2025: दुनियाभर में इन दिनों क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर बना हुआ है. एक तरफ एशिया की सभी टीमों के बीच महासंग्राम होता दिख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कैरेबियन देशों में भी फ्रेंचाइजी लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग की धूम देखने को मिल रही है. लीग का फाइनल मुकाबला गुयाना अमेज़न वॉरियर्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया.
फाइनल मैच में शाहरुख खान की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 3 विकेट से जीत हासिल करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ नाइट राइडर्स के लिए ये लीग का 5वां खिताब रहा और इस बार टीम की कमान निकोलस पूरन के हाथों में थी.
🏆🏆🏆🏆🏆#CPL25 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #GAWvTKR #CPLFinal25 #RepublicBank pic.twitter.com/bBeQybaTY6
— CPL T20 (@CPL) September 22, 2025
8 में से 7 बार फाइनल में मिली हार
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने एक तरफ खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. दूसरी तरफ गुयाना अमेजन वॉरियर्स की हार के चर्चे भी कम नहीं हैं. इस बार टीम की कमान अनुभवी स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर के हाथों में थी. कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए ये 11वां सीजन है और अमेजन वॉरियर्स के लिए टूर्नामेंट के फाइनल में ये 7वीं हार रही. टीम ने 8 बार फाइनल तक का सफर तय किया है, इसमें से 7 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
शाहरुख खान की टीम का 9वां खिताब
शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी नाइट राइडर्स के लिए ये 9वीं ट्रॉफी रही. फ्रेंचाइजी के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल में 3 खिताब जीते हैं तो वहीं पुरुष सीपीएल में 5 खिताब जीत लिए हैं और महिला टीम ने भी सीपीएल में एक खिताब जीता है. गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स ने 2 ओवर रहते हुए 3 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी पोलार्ड को पूरे टूर्नामेंट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया.