Who is Waqar Salamkheil: कौन हैं वकार सलामखिल, जिन्होंने CPL 2025 में गेंदबाजी से मचाया तहलका, 6 साल पहले खेला था इंटरनेशनल मैच
Who is Waqar Salamkheil: 14 अगस्त 2025 से वेस्टइंडीज की घरेलू टी20 लीग यानी CPL 2025 का आगाज हो चुकी है. इस सीजन के पहले ही मैच में एक स्पिनर ने कमाल की बॉलिंग की और 4 विकेट लेकर मैच का हीरो बना. आइए जानते हैं इस प्लेयर के बारे में.

Who is Waqar Salamkheil: एक खिलाड़ी, जिसे आज से 6 साल पहले सिर्फ एक मैच खिलाकर टीम से बाहर कर दिया गया. फिर कभी उसे वापस किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया, लेकिन उसने हार नहीं मानी. वो घरेलू क्रिकेट में लगातार मेहनत कर रहा है और अब वेस्टइंडीज जाकर उनसे अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. CPL 2025 के पहले ही मुकाबले में उसने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए और अपनी टीम को मैच जिता दिया. क्रिकेट फैंस के लिए यह नाम नया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो कभी चर्चा में नहीं रहा, लेकिन आज सोशल मीडिया पर इस नाम की धूम है.
हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अफगानी क्रिकेटर वकार सलामखेल हैं, जो इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स टीम के लिए खेल रहे हैं. सीजन के पहले मैच में उन्होंने एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ 4 विकेट लिए और टीम की बैटिंग लाइनअप को तबाह कर दिया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया है.
First game in Patriots colours and Waqar Salamkheil shines bright! 🌟🔥
— SKNPatriots (@sknpatriots) August 15, 2025
A superb 4/22 earns him his first Man of the Match with us, what a debut! 💚❤#SKNP #SKNPatriots #PatriotsUnite #CPL25 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #PlayerPerformance pic.twitter.com/MBzkUkC65A
मैच में वकार ने क्या किया?
मुकाबले की बात करें तो सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीत और पहले बॉलिंग चुनी. यह फैसला सही साबित हुआ. एंटीगुआ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अपनी टीम के लिए 8वें ओवर में बॉलिंग करने आए वकार सलामखिल ने पहले ही ओवर में फेबियन एलन को आउट कर दिया. फिर शाकिब अल हसन, इमाद वसीम और ओडियन स्मिथ जैसे तूफानी खिलाड़ियों का विकेट झटका. उनकी स्पिन के सामने एंटीगुआ की पूरी टीम सिर्फ 17.1 ओवर खेल पाई और 121 रनों पर सिमट गई. 122 रन के टारगे टो को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 15 ओवरों में चेज कर लिया.
Waqar Salamkheil shines on CPL's opening night 👏
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 15, 2025
His four-fer helps St Kitts and Nevis Patriots crush the Antigua and Barbuda Falcons
🔗 https://t.co/M31WzppMzW pic.twitter.com/HO4U3YeGQk
कौन हैं वकार सलामखिल?
अब जान लेते हैं कि आखिर वकार सलामखिल हैं कौन? तो सबसे पहले ये एक बाएं हाथ के कलाई-स्पिनर हैं, जिनकी गेंदों को पढ़ पाना आसान नहीं होता. उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबले टेस्ट खेला था. आज से 6 साल पहले यानी 2019 में वो अफगानिस्तान के लिए टेस्ट खेले थे. डेब्यू मैच ही उनका आखिरी मुकाबला है, क्योंकि उन्हें उसके बाद किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला. उस मैच में उन्होंने 4 विकेट भी निकाले थे.
Waqar, the Wizard strikes early! 🪄#CPL25 #SKNPvABF #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #GuardianLife pic.twitter.com/Tv0D8YK43F
— CPL T20 (@CPL) August 15, 2025
17 साल की उम्र में किया था डेब्यू
खास बात ये है कि जब वकार ने डेब्यू किया था तो उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी, आज वो 23 साल के हो चुके हैं और अभी क्रिकेट में उनके पास काफी समय है. ओवरऑल टी20 करियर के 78 मैचों में वो 102 विकेट निकाल चुके हैं. वकार सलामखिल ने CPL 2025 के पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ दी है. वो इस सीजन को और खास बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: क्या है नेशनल स्पोर्ट्स पॉलिसी? जिसका PM Modi ने लाल किले से किया जिक्र, फ्यूचर प्लान भी बताया
Asia Cup 2025: बेहद खतरनाक होगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सेलेक्टर्स ने तय कर लिए ये 2 नाम!