World Cup से पहले न्यूजीलैंड ने चली बड़ी चाल, इस दिग्गज बल्लेबाज को किया कोचिंग स्टाफ में शामिल
Women's ODI World Cup 2025: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रेग मैकमिलन को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का फुल टाइम असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है. वह हेड कोच बेन सॉयर और बल्लेबाजी कोच डीन ब्राउनली के साथ काम करेंगे.

ICC Women’s ODI World Cup 2025: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से महिला वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इसी बीच न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने एक बड़ी चाल चलते हुए एक दिग्गज बल्लेबाज को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है. वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड ने पूर्व कीवी बल्लेबाज क्रेग मैकमिलन को महिला टीम का फुल टाइम असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल इसी सप्ताह से शुरू होगा.
मैकमिलन बने न्यूजीलैंड महिला टीम के असिस्टेंट कोच
न्यूजीलैंड के लिए 55 टेस्ट और 197 वनडे मैच खेल चुके क्रेग मैकमिनल को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है. मैकमिलन टीम के हेड कोच बेन सॉयर की अगुवाई वाली कोचिंग टीम में बल्लेबाजी और फील्डिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. उनका कार्यकाल इसी सप्ताह से शुरू होगा.
48 साल के मैकमिनल पिछले एक साल से अंशकालिक रूप से महिला क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं और वह यूएई में महिला टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड महिला टीम की जीत का हिस्सा थे. अब मैकमिनल अपना पूरा समय न्यूजीलैंड महिला टीम को देंगे और कमेंट्री समेत अन्य कोचिंग कमिटमेंट से दूर रहेंगे.
🚨 Craig McMillan, part of New Zealand's 2024 Women's T20 World Cup win, takes up a full-time role ahead of 2025 ODI World Cup! 🏏#CricketTwitter pic.twitter.com/3nGvQ756SA
---Advertisement---— Female Cricket (@imfemalecricket) September 2, 2025
कोच बनने पर मैकमिलन ने जताई खुशी
मैकमिलन न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के फुलटाइम असिस्टेंट कोच बनने से बेहद खुश हैं. एक बयान में उन्होंने कहा, “व्हाइट फर्न्स के साथ इस भूमिका में होना मेरे लिए बेहद खास है. महिला क्रिकेट लगातार मजबूत हो रहा है. मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करते रहने के लिए उत्साहित हूं.” उन्होंने आगे कहा, “पिछला साल बहुत जल्दी बीत गया. मुझे उस टीम का हिस्सा बनने में गर्व हो रहा है, जिसने विश्व मंच पर लगातार शानदार प्रदर्शन किया है.”
Craig McMillan returns as White Ferns coach ahead of #CWC25, after a successful stint in the 2024 #T20WorldCup 👊
— ICC (@ICC) September 2, 2025
The tournament begins on September 30 🏆
More ➡️ https://t.co/YI5QvppH1W pic.twitter.com/m07vulReqT
मैकमिलन का शानदार करियर
क्रेग मैकमिलन न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. 1997 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मैकमिलन ने अपने करियर में 55 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 91 पारियों में उन्होंने 38.46 की औसत से कुल 3116 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में 6 शतक और 19 अर्धशतक है.
वहीं, वनडे क्रिकेट में उन्होंने 197 मैचों में 28.18 की औसत से 4707 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है.उन्होंने अपने करियर में 8 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.16 की औसत से 187 रन बनाए हैं. वहीं, उनके नाम टेस्ट में 28, वनडे में 49 विकेट दर्ज हैं.