LA 28 Olympics: क्रिकेट की एक बार फिर से लंबे इंतजार के बाद ओलंपिक में वापसी होने जा रही है. साल 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. क्रिकेट के साथ साथ 5 नए खेलों को इस बार शामिल किया गया है. महिला और पुरुष दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी लेकिन केवल टॉप 6 टीमों को ही मौका मिल पाएगा. टीम इंडिया (पुरुष) और न्यूजीलैंड (महिला) मौजूदा समय में टी20 विश्व चैंपियन हैं.
🚨 CRICKET TEAMS AT OLYMPICS. 🚨
– 6 teams will be participating at the 2028 Los Angeles Olympics. pic.twitter.com/haYycKIzdC---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2025
पाकिस्तान होगा ओलंपिक से बाहर?
ओलंपिक कमेटी की तरफ से फैसला लिया गया है कि क्रिकेट को ओलंपिक में टी 20 फॉर्मेट में जोड़ा जाएगा. पुरुष और महिला दोनों में ही 6-6 टीमें हिस्सा ले पाएंगी. महिला और पुरुष क्रिकेट में कुल 90-90 एथलीट के लिए जगह बनी है. इसका मतलब ये हुआ कि हर देश 15-15 खिलाड़ियों की टीम भेज सकता है.
भारतीय पुरुष टीम मौजूदा समय में टी20 चैंपियन है और रैंकिंग में भी नंबर 1 है, तो ऐसे में डायरेक्ट एंट्री मिल सकती है. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है. टी20 इंटरनेशनल में रैंकिंग को देखें तो पाकिस्तानी टीम सातवें नंबर पर है और टूर्नामेंट में केवल टॉप 6 टीमें की ही जगह है ऐसे में उन्हें बाहर होना पड़ सकता है.
1900 के बाद पहली बार होगी एंट्री
साल 1900 में आखिरी बार क्रिकेट को ओलंपिक में रखा गया था. उस टूर्नामेंट में ग्रेट ब्रिटेन फ्रांस को हरा जीत हासिल की थी. इसके बाद अब सीधा 2028 में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे शामिल किया गया है. 1998 में पहली बार क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में खेला गया था जो कि कुआलालंपुर में हुआ था.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: कप्तान सहित पूरी टीम पर BCCI का एक्शन, राजस्थान रॉयल्स पर गिरी गाज