Virat Kohli: विराट कोहली….क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह है. जिन्होंने सालों से क्रिकेट जगत में रनों की बारिश की और बड़ा नाम कमाया. इन दिनों आईपीएल 2025 चल रहा है. इस सीजन विराट कोहली ने कमाल का खेल दिखाया और उनकी टीम आरसीबी फाइनल में है. खिताबी भिड़ंत में आरसीबी का सामना आज यानी 3 जून 2025 को पंजाब किंग्स से होना है. भारतीय क्रिकेट में एक ब्रांड बन चुके कोहली जहां भी खेलते हैं वहां फैंस उन्हें देखने को बेताब रहते हैं. आईपीएल 2025 के बीच विराट को एक बड़ा ऑफर मिला है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)टॉड ग्रीनबर्ग ने बिग बैश लीग में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. वो चाहते हैं बीबीएल में भारतीय प्लेयर भी शामिल होंगे. उन्होंने स्पेशली विराट कोहली जैसे बड़े स्टार का नाम लिया है. इस संबंध में वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से बातचीत भी करेंगे.
CRICKET AUSTRALIA CEO 🗣️
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 3, 2025
"We would love to welcome some Indian players to the BBL – That's certainly some conversations that we will continue to have with the BCCI – I would love to see, Virat Kohli playing in the BBL this year. That would certainly create some interest in… pic.twitter.com/D5L1MeYJor
क्या बोले टॉड ग्रीनबर्ग?
टॉड ग्रीनबर्ग ने खासतौर पर भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली का नाम लिया. उन्होंने कहा ‘मैं विराट कोहली को इस साल BBL में खेलते हुए देखना पसंद करूंगा. यह न केवल दर्शकों को स्टेडियम तक खींचेगा, बल्कि टीवी रेटिंग्स में भी उछाल लाएगा. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल ऐसा संभव नहीं हो रहा है, लेकिन भविष्य में BBL में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्राथमिकताओं में से एक है.’
क्यों विदेशी लीग में नहीं खेलते भारतीय खिलाड़ी?
दरअसल, भारतीय खिलाड़ी आईपीले को छोड़कर किसी भी विदेशी लीग में नजर नहीं आते. यह BCCI की नीति है, जो अपने खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) के बाहर अन्य विदेशी लीग्स में भाग लेने की अनुमति नहीं देती. इसके पीछे का उद्देश्यभारतीय क्रिकेटरों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बजाय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित रखना है.
क्या नतीजा निकलेगा?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लंबे समय से बिग बैश लीग को अधिक प्रतिस्पर्धी और वैश्विक आकर्षण वाली लीग बनाने की कोशिश में जुटा है. इस लीग में अभी वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, पाकिस्तान, और अन्य देशों के खिलाड़ी खेलते रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और BCCI के बीच भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी वाले मुद्दे पर क्या बातचीत होती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Final: RCB का दिल टूटा, पंजाब ने मारी ‘बाजी’, इस आंकड़े ने फैंस को चौंकाया
पहले भी फाइनल में रजत पाटीदार को मात दे चुके हैं श्रेयस अय्यर, क्या फिर दोहराया जाएगा इतिहास?