Cricket Australia ने अपने सालाना अवॉर्ड समारोह में उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया, जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ मैच विनिंग प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स में युवा खिलाड़ियों का जादू देखने को मिला है. टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का जलवा देखने को मिला. टी20 फॉर्मेट में अनुभवी स्पिनर एडम जंपा ने अवॉर्ड अपने नाम किया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सालाना क्रिकेट अवॉर्ड में घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया है. इसके अलावा टी20 लीग बिग बैश के खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड दिए गए हैं. महिला क्रिकेट को भी ऑस्ट्रेलियन बोर्ड ने बराबर का सम्मान दिया है. आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को साल का सबसे बड़ा अवॉर्ड एलन बॉर्डर मेडल दिया गया है. जबकि एनाबेल सदरलैंड ने बेलिंडा क्लार्क मेडल जीता है.
Here is a look at Australian cricket awards winners! 🏆 pic.twitter.com/jEhb7nqnPQ
— SportsTiger (@The_SportsTiger) February 3, 2025
यहां देखें अवॉर्ड विनर खिलाड़ियों की लिस्ट
एलन बॉर्डर मेडल- ट्रेविस हेड
One of the most exciting cricketers in the world to watch and an incredibly deserving winner of the Allan Border Medal.
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 3, 2025
Congratulations, Travis Head. #AusCricketAwards pic.twitter.com/nJUmP2NSxd
बेलिंडा क्लार्क मेडल- एनाबेल सदरलैंड
पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर- ट्रेविस हेड
शेन वार्न टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर- जोश हेजलवुड
कैमरून ग्रीन को किडनी हेल्थ ऑस्ट्रेलिया के साथ उनके कार्य के लिए कम्यूनिटी इंपैक्ट अवॉर्ड मिला.
पुरुष टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर- एडम जंपा
महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर- एश गार्डनर
महिला टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर- बेथ मूनी
And the Women’s T20I Player of the Year is…. Beth Mooney! #AusCricketAwards pic.twitter.com/E7ravQXU7x
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 3, 2025
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम- माइकल बेवन
वेबर WBBL-10 प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट जेस जोनासेन और एलीस पेरी हैं.
ये भी पढ़ें: शिष्य की ‘गुरुदक्षिणा’ से गदगद हुए गुरु युवराज, वानखेड़े के ‘अभिषेक’ शतक पर कह दी बड़ी बात
पुरुष घरेलू क्रिकेटर ऑफ द ईयर- बीयू वेबस्टर
महिला घरेलू क्रिकेटर ऑफ द ईयर- जॉर्जिया वोल
Georgia Voll has debuted in all three international formats across the last two months, with her arrival in the Australian side just reward for her outstanding domestic form for Queensland and Sydney Thunder: https://t.co/GFBlYZXpG2 #AusCricketAwards pic.twitter.com/LOjp1ZBlgc
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 3, 2025
ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर- सैम कॉन्स्टास
बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर- क्लो एंसवर्थ
कूपर कोनोली और ग्लेन मैक्सवेल को KFC BBL-14 प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy से पहले NCA में क्या कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह? फ़िटनेस पर आया सबसे बड़ा अपडेट