ना सिर्फ मौजूदा फैंस बल्कि भविष्य की पीढ़ी के लिए भी क्रिकेट का खेल दिलचस्प और रोमांचक बना रहे, इसे लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल तरह-तरह के फैसले लेती रही है. कभी नियमों को बदला गया तो कभी क्रिकेट में नए फॉर्मेट्स को मान्यता दी गई. टेस्ट के बाद वन-डे क्रिकेट और फिर टी20 क्रिकेट का आना इसी बदलाव का हिस्सा रहा है. लेकिन मुमकिन है कि भविष्य में आईसीसी क्रिकेट के एक नए फॉर्मेट को भी मान्यता दे सकती है.
टी10 फॉर्मेट को मिलेगी मान्यता!
दरअसल क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर ये आ रही है कि जिस तरह टी20 ने पूरी दुनिया में धूम मचाई, कुछ वैसा ही टी10 फॉर्मेट के साथ भी हो सकता है. ICC के कुछ सदस्य देश चाहते हैं कि क्रिकेट के टी10 फॉर्मेट को भी आधिकारिक मान्यता दी जाए. जिसे लेकर जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में जारी ICC की बोर्ड मीटिंग में अनौपचारिक रूप से इस मुद्दे को उठाया गया है. ये मीटिंग 10 से 13 अप्रैल तक हरारे में रखी गई है, जिसकी अध्यक्षता आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष जय शाह कर रहे हैं.
ICC urged to consider future status of T10 format https://t.co/FhCCvfhNh3
— BBC News (World) (@BBCWorld) April 12, 2025
टी10 ने बढ़ रही है लोकप्रियता
टी10 फॉर्मेट आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त टी20 फॉर्मेट से भी दोगुना तेज़ है. दुनिया के कई देशों में टी10 फॉर्मेट में टूर्नामेंट्स खेले जा रहे हैं. हैरानी नहीं कि ये तेजी से लोकप्रिय भी हो रहा है. यूएई में साल 2017 में पहला बड़ा टी10 टूर्नामेंट हुआ था और तब से जोस बटलर जैसे दिग्गज इंटरनेशनल खिलाड़ी भी इस फॉर्मेट में नजर आ चुके हैं. वेस्टइंडीज, श्रीलंका और जिम्बाब्वे जैसे देशों ने अपनी घरेलू टी10 लीग भी शुरू कर दी हैं.
बीसीसीआई ने भी गंभीरता दिखाई
वर्ल्ड क्रिकेट में बीसीसीआई का रूतबा किसी से छिपा नहीं है. दूसरी तरफ ICC में भारत के फैसले का प्रभाव भी अलग मायने रखता है. हालांकि ICC की मीटिंग में टी10 फॉर्मेट का मुद्दा एजेंडे का हिस्सा नहीं था, लेकिन बताया जा रहा है कि भारत के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड्स भी अब इस फॉर्मेट को गंभीरता से ले रहे हैं. यानी अगर बीसीसीआई टी10 को समर्थन देता है तो आईसीसी इस फॉर्मेट को मान्यता दे सकता है.
Former India skipper Sunil Gavaskar feels T10 format is essential to energize the T20s@NCL_Cricket #SunilGavaskar #NationalCricketLeague pic.twitter.com/Vmpq7GKwJ8
— CricketNDTV (@CricketNDTV) October 6, 2024
जय शाह के फैसले का इंतज़ार
कुल मिलाकर देखा जाए तो आईसीसी अध्यक्ष जय शाह इस पूरे मामले में अहम भूमिका निभा सकते हैं. यहां बता दें कि अगर ICC बड़ा फैसला लेते हुए टी10 फॉर्मेट को आधिकारिक दर्जा देता है, तो टी10 मैचों के आंकड़े भी खिलाड़ियों के इंटरनेशनल करियर में जोड़े जाने लगेंगे. इसके अलावा आने वाले समय में हमें टी10 वर्ल्ड कप भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कमेंटेटर्स पर निकली शार्दुल ठाकुर की भड़ास, ‘पहले अपने आंकड़े देख लें…’