क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली को खेलते नहीं देख पाएंगे दर्शक, जानें क्यों?
Virat Kohli: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्रा के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इससे पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. बेंगलुरु के फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली को खेलते नहीं देख पाएंगे.
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं. विराट 24 दिसंबर को आंध्रा के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले बेंगलुरु के क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट को लाइव खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. यह मैच बिना दर्शकों के यानी खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.
विराट कोहली को खेलते नहीं देख पाएंगे बेंगलुरु के फैंस
ESPN क्रिकइन्फों की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के फैंस को बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए विराट कोहली को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते देखने का मौका नहीं मिलेगा. दरअसल, राज्य सरकार ने कर्नाटक स्टेज क्रिकेट एसोसिएशन (KKCA) को निर्देश दिया है कि विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले बिना दर्शकों के यानी बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किए जाएं. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि राज्य सरकार छुट्टियों के मौसम में बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण स्टेडियम के आसपास अव्यवस्था और भीड़भाड़ को रोकना चाहती है.
कोहली और ऋषभ पंत की शुरुआती दो मैचों के लिए उपलब्धता के चलते KSCA को पहले ही लॉजिस्टिक समस्याओं के कारण मैच वेन्यू को अलूर से चिन्नास्वामी स्टेडियम में बदलना पड़ा था. KSCA के अनुरोध पर 22 दिसंबर को पुलिस, लोक निर्माण विभाग (PWD) और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों वाली एक समिति ने स्टेडियम का निरीक्षण किया था. हालांकि, समिति की औपचारिक रिपोर्ट 23 दिसंबर को आने की उम्मीद है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि गृह विभाग की रिपोर्ट में पहले से लगाए जा रहे अटकलों की ही पुष्टि करेगी.
4 जून को स्टेडियम के बाहर हुआ था भयानक हादसा
गौरतलब है कि इसी साल 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एक भयानक हादसा हुआ था. विराट कोहली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद जश्न मानने चिन्नास्वामी पहुंची थी, लेकिन इस दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे. इस घटना के बाद कोहली पहली बार चिन्नास्वामी के मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
विराट के इस मैच को लेकर KSCA ने संकेत दिया था कि स्टेडियम के दो स्टैंड आम जनता के लिए खोले जा सकते हैं, जिनमें 2000 से 3000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था हो सकती थी. लेकिन राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया और संभावित सुरक्षा चिंताओं के कारण फैंस को स्टेडियम में आने पर रोक लगा दी है. स्टेडियम के कई हिस्सों में अभी भी जरूरी सुधार काम जारी है.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली का पूरा शेड्यूल
