चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट पर दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा
Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. उनके संन्यास पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार (24 अगस्त) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. 37 साल के पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. पुजारा की संयमित बल्लेबाजी ने उन्हें भारतीय क्रिकेट में औरों से ज्यादा खास बनाया. पुजारा के रिटायरमेंट के बाद पूरे क्रिकेट जगत से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. आइए जानते हैं, उनके संन्यास पर किस खिलाड़ी ने क्या प्रतिक्रिया दी.
भारतीय बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पुजारा को भारतीय बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ बताया. उन्होंने कहा, ‘पुजारा का करियर समर्पण और धैर्य की मिसाल है. उन्होंने दिखाया कि कैसे टेस्ट क्रिकेट को सम्मान के साथ खेला जाता है. विपक्षी टीमों के तेज और स्पिन आक्रमण के सामने उनका टिके रहना प्रेरणादायक था.’
सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा?
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पुजारा को याद करते हुए लिखा, ‘उन्हें तीसरे नंबर पर खेलते देखना हमेशा सुकून देता था. उनकी तकनीक और दबाव में खेलने की क्षमता ने कई बार टीम इंडिया को संभाला. 2018 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही.’
पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पुजारा के रिटायरमेंट पर लिखा, ‘एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अपना मन, शरीर और आत्मा भारत के लिए लगा दी. शानदार करियर के लिए बधाई पुज्जी, फिर मिलते हैं.’
साथ बिताए पलों को हमेशा याद रखूंगा
लंबे समय तक टेस्ट में पुजारा के साथी रहे अजिंक्य रहाणे ने लिखा, ‘आपके साथ खेलना हमेशा खास रहा. कई यादगार टेस्ट जीत हमने साथ में देखी हैं. नए सफर के लिए शुभकामनाएं.’
अनिल कुंबले ने भी दी शुभकामनाएं
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी पुजारा को उनके शांत स्वभाव, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण के लिए धन्यवाद दिया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.