---Advertisement---

 
क्रिकेट

Cricketer Retirement in 2025: इन 18 खिलाड़ियों ने तोड़ा फैंस का दिल, संन्यास लेने वालों में भारत के 6 सितारे

Cricketer Retirement in 2025: एक वक्त के बाद हर खिलाड़ी को अपने करियर पर विराम लगाना होता है. कोई समय से पहले संन्यास ले लेता है तो वक्त के बाद. लेकिन संन्यास तय होता है. साल 2025 को ही देख लीजिए, पिछले 8 महीने में कुल 18 खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर फैंस का दिल तोड़ा है.

Cricketer Retirement in 2025
Cricketer Retirement in 2025

Cricketer Retirement in 2025: साल 2025 को क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया भर के 18 खिलाड़ियों ने पिछले 8 महीनों में संन्यास लेकर उनका दिल तोड़ा है. इस लिस्ट में ताजा नाम टीम इंडिया के स्टार बैटर चेतेश्वर पुजारा का है, जिन्होंने 24 अगस्त 2025 को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से विदाई ली. ये दिग्गज 15 साल तक टीम इंडिया के लिए खेला. टेस्ट में उनके आंकड़े जबरदस्त हैं. भारत के लिए 103 टेस्ट और 5 वनडे खेलने वाले पुजारा के संन्यास के बाद उन 18 खिलाड़ियों की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिन्होंने इस साल किसी ना किसी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया.

साल 2025 में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में भारत के 6 स्टार शामिल हैं. इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली का नाम भी है, जो टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं, जबकि पुजारा, वरुण अरोन, रिद्धिमान साहा, पीयूष चालवा तीनों फॉर्मेट को छोड़ चुके हैं. 18 में से 12 खिलाड़ी दूसरे देशों से ताल्लुक रखते हैं.

---Advertisement---

इन 12 विदेशी खिलाड़ियों ने भी लिया संन्यास

साल 2025 में अब तक विदेश के 12 खिलाड़ी शामिल हैं, जो संन्यास ले चुके हैं. इनमें न्यूजीलैंड के दिग्गज ओपनर मार्टिन गुप्टिल, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल, साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासेन और विंडीज के तूफानी विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन के अलावा स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का नाम भी शामिल हैं. इतना ही नहीं इस लिस्ट में शापूर जादरान, दिमुथ करुणारत्ने भी हैं. वहीं वनडे से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में मार्कस स्टोइनिस, मुस्तफिजुर रहमान, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है. एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था.

---Advertisement---

साल 2025 में किसी ना किसी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले 18 खिलाड़ी

  • मार्टिन गप्टिल- सभी फॉर्मेट
  • तमीम इकबाल- सभी फॉर्मेट
  • वरुण आरोन- सभी फॉर्मेट
  • शापूर जद्रान- सभी फॉर्मेट
  • ऋद्धिमान साहा- सभी फॉर्मेट
  • दिमुथ करुणारत्ने- सभी फॉर्मेट
  • हेनरिक क्लासेन- सभी फॉर्मेट
  • पीयूष चावला- सभी फॉर्मेट
  • निकोलस पूरन- सभी फॉर्मेट
  • आंद्रे रसेल- सभी फॉर्मेट
  • चेतेश्वर पुजारा- सभी फॉर्मेट
  • एंजेलो मैथ्यूज- टेस्ट
  • रोहित शर्मा- टेस्ट
  • विराट कोहली- टेस्ट
  • मार्कस स्टोइनिस- ODI
  • मुशफिकुर रहीम- ODI
  • स्टीव स्मिथ- ODI
  • ग्लेन मैक्सवेल- ODI

ये भी पढ़ें: US Open 2025: हार से इस कदर बौखलाया पूर्व चैंपियन, गुस्से में रैकेट के कर दिए ‘तुकड़े’

Asia Cup 2025 से पहले BCCI और Dream11 की राहें अलग, बोर्ड के सामने खड़ी हुई ये समस्या, किसे होगा नुकसान?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.