भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के सगाई करने की खबरें आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू ने सपा सांसद प्रिया सरोज (MP Priya Saroj) से सगाई की है. ये सगाई कुछ दिन पहले ही हुई है. रिंकू सिंह 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे घरेलू टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे. वे करीब डेढ़ साल से टीम इंडिया के इस फॉर्मेट का अहम हिस्सा हैं. वहीं सांसद प्रिया सरोज इस समय देश की सबसे कम उम्र की सांसद हैं. वह उत्तर प्रदेश की मछलीशहर संसदीय सीट से पहली बार सांसद बनीं हैं. हालांकि, सगाई की खबर पर ना रिंकू ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
प्रिया सरोज के पिता का नाम तूफानी सरोज है. वह समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता हैं और इस समय विधायक हैं. तूफानी सरोज साल 1999 से 2014 तक इस मछलीशहर सीट से सांसद थे लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
Cricketer Rinku Singh Got Engaged To Member Of Parliament Priya Saroj From Samajwadi Party.
He Got Engaged 2-3 Days Back. pic.twitter.com/qDIkypZdCb— Naman Sharma (@YourNaman) January 17, 2025
फैंस शेयर कर रहे शुभकामनाएं
रिंकू सिंह की सगाई की खबरें सामने आने के बाद उनके फैंस लगातार फोटो शेयर कर रहे हैं और उन्हें अपनी शुभकामनाए दें रहे हैं. एक्स पर एक यूजर्स ने लिखा, “भारतीय क्रिकेट स्टार रिंकू सिंह और मछलीशहर जौनपुर से समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबरें आ रही है.
दोनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”
भारतीय क्रिकेट स्टार रिंकू सिंह और मछलीशहर जौनपुर से समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबरें आ रही है।
— Shivam Verma (@Shivam_Verma_98) January 17, 2025
दोनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Rinku Singh gets engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj. 💍
Many congratulations ❤️#rinkusingh #priyasaroj pic.twitter.com/92bT0xkyUJ
कौन हैं प्रिया सरोज
लोकसभा चुनाव 2024 में सपा ने तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को मछलीशहर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, जहां उन्होंने बीजेपी के बीपी सरोज को 35850 वोट से मात दी थी. प्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है और एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से वकालत की डिग्री ली है. वह सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस भी करती हैं.
रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर
रिंकू सिंह ने अब तक टीम इंडिया के लिए दो वनडे और 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनकी गिनती मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. घरेलू क्रिकेट में वह उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं और आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. रिंकू को आईपीएल 2025 से पहले केकेआर ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इससे पहले उनकी फीस 55 लाख रुपये थी.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: किसने ली चैंपियंस ट्रॉफी की इकलौती हैट्रिक? रफ्तार से बल्लेबाजों को कर दिया था हैरान