CSK के बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया धमाल, 41 गेंदों में ठोकी तूफानी सेंचुरी
Dewald Brevis Century: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के एक बल्लेबाज ने तूफानी सेंचुरी ठोककर सभी को चौंका दिया. इस खिलाड़ी ने 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्के की मदद से शतक पूरा किया. पढ़ें पूरी खबर..

Dewald Brevis Century: आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने मंगलवार (12 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा दिया. बेबी एबी के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया. उन्होंने 41 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली. ब्रेविस आखिरी तक क्रीज पर जमे रहे और 56 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए.
ब्रेविस के बल्ले से निकली ये सेंचुरी उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. इसी के साथ वह साउथ अफ्रीका के लिए इस फॉर्मट में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी सेंचुरी
रयान रिकेल्टन, एडन मारक्रम और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के जल्दी आउट होने के बाद पांचवें ओवर में ब्रेविस बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे. उन्होंने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसे बाद 41 गेंदों में शतक ठोक दी. ब्रेविस आखिरी तक क्रीज पर डटे रहे और 56 गेंदों का सामना करना करते हुए नाबाद 125 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 8 छक्के निकले.
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 218 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को पावरप्ले में ही दो झटके रयान रिकेल्टन (14) और एडन मारक्रम (18) लगे. इसके बाद लुआन ड्रे प्रिटोरियस (10) भी सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने नाबाद 125 रन बनाए. स्टब्स ने 31 रनों का योगदान दिया. कगिसो रबाडा और राशि वान डर डुसैन ने 5-5 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर तक 9 विकेट खोकर 165 रन बना लिए थे.
डेवाल्ड ब्रेविस का आईपीएल करियर
ब्रेविस ने साल 2022 में मुंबई इंडियंस की ओप से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. साल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. 18वें सीजन में ब्रेविस ने 6 मैचों में कुल 225 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल में अब तक 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 455 रन बनाए हैं.