---Advertisement---

क्रिकेट

CSK IPL 2025 Schedule: MS Dhoni की टीम छठी बार ट्रॉफी जीतने की कर रही है तैयारी, यहां पर देखें फ्रेंचाइजी का पूरा शेड्यूल

CSK IPL 2025 Schedule: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने IPL 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके बाद से ही सभी की नजरें चेन्नई सुपर किंग्स के शेड्यूल पर टिकी हुई है. जिसका सबसे बड़ा कारण फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं.

CSK IPL 2025 Schedule MS Dhoni's team is preparing to win the trophy for the sixth time
CSK IPL 2025 Schedule MS Dhoni's team is preparing to win the trophy for the sixth time

CSK IPL 2025 Schedule: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने IPL 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके बाद से ही सभी की नजरें चेन्नई सुपर किंग्स के शेड्यूल पर टिकी हुई है. जिसका सबसे बड़ा कारण फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. भले ही ऋतुराज गायकवाड़ अब सीएसके के कप्तान बन गए हैं, लेकिन अभी भी इस टीम की पहचान माही ही हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में एंट्री नहीं कर सकी थी. ऐसे में कप्तान गायकवाड़ इस सीजन में धमाकेदार वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस फ्रेंचाइजी ने अनुभवी खिलाड़ियों पर बड़ा भरोसा जताया है. 

---Advertisement---

सीएसके को करनी होगी अच्छी शुरुआत 

महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2-2 मैच खेलने वाली है. सीएसके की टीम मुंबई के खिलाफ 23 मार्च और 30 अप्रैल को खेलने वाली है. जबकि बेंगलुरु के खिलाफ 28 मार्च और 3 मई को खेलेगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले 6 मुकाबलों में से 4 अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली है. ऐसे में आखिरी 5 मैच में से सिर्फ 2 मुकाबले ही घरेलू मैदान पर खेलना है. 

---Advertisement---

यहां पर देखें CSK की आईपीएल 2025 का शेड्यूल 

तिथिदिनसमयटीमेंस्थल
23 मार्च 2025रविवार3:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंसचेन्नई
28 मार्च 2025शुक्रवार7:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुचेन्नई
30 मार्च 2025रविवार7:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्सगुवाहाटी
5 अप्रैल 2025शनिवार3:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्सचेन्नई
8 अप्रैल 2025मंगलवार7:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्समुल्लांपुर
11 अप्रैल 2025शुक्रवार7:30रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्सचेन्नई
14 अप्रैल 2025सोमवार7:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्सलखनऊ
20 अप्रैल 2025रविवार7:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंसमुंबई
25 अप्रैल 2025गुरुवार7:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम हैदराबादचेन्नई
30 अप्रैल 2025शुक्रवार7:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्सचेन्नई
3 मई 2025शनिवार7:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुबेंगलुरु
7 मई 2025बुधवार7:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्सकोलकाता
12 मई 2025सोमवार7:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्सचेन्नई
18 मई 2025रविवार3:30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंसअहमदाबाद 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Full Schedule: पहले मैच में KKR vs RCB की भिड़ंत, इन 13 मैदानों पर होगा घमासान, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

कुछ ऐसी नजर आ रही है सीएसके की टीम 

ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.

ये भी पढ़ें:  IPL की किस टीम के पास हैं सबसे बड़ा फैन बेस? RCB, MI नहीं इस टीम की बोलती है तूती

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts