टूट गया संजू सैमसन का CSK में जाने का सपना? फ्रेंचाइजी ने ठुकराया राजस्थान रॉयल्स का ऑफर!
Sanju Samson: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स से अलग होने का मन बना चुके हैं. उन्होंने खुद फ्रेंचाइजी से ट्रेड या रिलीज करने की मांग की है. अटकलें लग रही थीं कि संजू चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जॉइन कर सकते हैं.

Sanju Samson: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स (RR) से अलग होने की चर्चा जोरों पर है. खबर है कि सैमसन RR फ्रेंचाइजी को छोड़ने का मन बना चुके हैं और उन्होंने नीलामी से पहले खुद को ट्रेड या रिलीज करने की मांग कर दी है.
अटकलें लग रही थीं कि संजू चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जॉइन कर सकते हैं, लेकिन अब मामला थोड़ा पलट गया है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि CSK ने RR फ्रेंचाइजी का ऑफर ठुकरा दिया है, जिसमें उसने सैमसन के बदले 3 बड़े खिलाड़ियों की मांग की थी.
CSK ने ठुकराया RR फ्रेंचाइजी का ऑफर!
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स का ट्रेड ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि RR फ्रेंचाइजी ने कप्तान संजू सैमसन के बदले सीएसके से रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे एक साथ तीन बड़े खिलाड़ियों की डिमांड कर दी थी. इसपर सीएसके मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि वो अपने किसी भी स्टार प्लेयर को छोड़ने के मूड में नहीं हैं.
ऐसे में अब सैमसन का CSK जाना फिलहाल लगभग नामुमकिन लगता है, जब तक कि कोई लंबी बातचीत न हो जाए या नीलामी में सीएसके उन्हें खरीद ले. हालांकि, यह अभी पक्का नहीं है कि सैमसन का नाम नीलामी में आएगा भी या नहीं. बता दें कि, संजू एक 18 करोड़ के खिलाड़ी हैं.
🚨 CRICBUZZ EXCLUSIVE 🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 13, 2025
Rajasthan Royals have approached multiple franchises after Sanju Samson’s trade request.
The hottest link? CSK.
But RR reportedly asked for Ravindra Jadeja, Ruturaj Gaikwad or Shivam Dube… and CSK aren’t budging. pic.twitter.com/JGMBKkWclM
राजस्थान रॉयल्स में ही रहेंगे सैमसन?
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, राजस्थान रॉयल्स अभी भी बाकी टीमों से सैमसन को लेकर बात कर रही है. सैमसन के ट्रेड और रिलीज के रिक्वेस्ट के बाद से ही रॉयल्स ने कई फ्रेंचाइजियों को लेटर लिखकर उनसे सैमसन को खरीदने में उनकी दिलचस्पी पूछा है.
RR के मालिक मनोज बडाले खुद इस डील पर काम कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक कोई बात नहीं बनी है. ऐसे में हो सकता है कि सैमसन RR में ही बने रहें, क्योंकि यह फैसला फ्रेंचाइजी का ही होता है. खिलाड़ी बस रिक्वेस्ट कर सकता है.
IPL 2013 से हैं RR का हिस्सा
गौरतलब है कि 30 साल के संजू सैमसन का राजस्थान रॉयल्स से रिश्ता 2013 में शुरू हुआ था और 2021 में वो टीम के कप्तान बने. RR फ्रेंचाइजी पर लगे 2 साल के बैन के दौरान सैमसन 2016 और 2017 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले. हालांकि, 2022 में सैमसन ने RR को पहली बार फाइनल में पहुंचाया था. वहीं, RR ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन किया था.
लेकिन 2025 आईपीएल में चोट के चलते उन्होंने 14 में से सिर्फ 9 मैच खेले थे और उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग ने कप्तानी संभाली थी. उस सीजन RR का हाल बुरा रहा 14 में सिर्फ 4 मैच जीते और 9वें नंबर पर रहे. सैमसन ने आईपीएल में अब तक 177 मैच खेले हैं और 30.94 की औसत से 4704 रन बनाए हैं.