CSK के 18 वर्षीय खिलाड़ी ने चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी, बैक टू बैक शतक जड़ गेंदबाजों को ‘उधेड़ा’
सीएसके के इस स्टार खिलाड़ी बल्ले से लगातार धुआंधार पारियां खेल रहा है. ये खिलाड़ी लगातार रनों की बरसात करते हुए गेंदबाजों की क्लास लगाता नजर आ रहा है. घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए इस 18 साल के खिलाड़ी ने बैक टू बैक शतक जड़ा है. कौन है ये स्टार खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: भारत में खेले जा रहे घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 18 साल के सीएसके के बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरज रहा है. उन्होंने टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है. आंध्र प्रदेश और मुंबई के बीच हुए मैच में इस खिलाड़ी ने बल्ले से कोहराम मचाने का काम किया. उन्होंने महज 58 गेंदों में अपना शतक पूरा करते हुए टीम को एक आसान जीत दिलाई. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाला ये युवा खिलाड़ी आईपीएल में सीएसके के लिए खेलता है.
🚨 HUNDRED FOR AYUSH MHATRE IN SYED MUSHTAQ ALI TROPHY 🚨
– Back to Back Hundreds for the Youngster in SMAT, Mad hitting from Mhatre 🔥
Hundred from just 58 balls while chasing 160 runs against Andhra. pic.twitter.com/ilhP9QyxFP---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 30, 2025
म्हात्रे ने जड़े बैक टू बैक शतक
मुंबई के स्टार बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. उनके लिए इस टूर्नामेंट में ये बैक टू बैक शतक रहा. इससे पहले उन्होंने विदर्भ के खिलाफ मैच में 110 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली थी. विदर्भ के खिलाफ भी वो नाबाद टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे थे और इस मैच में आंध्र के खिलाफ भी वो 105 रनों की नाबाद पारी खेलकर ही वापस लौटे हैं.
अंडर 19 टीम इंडिया के कप्तान बने म्हात्रे
बीसीसीआई की तरफ से अंडर 19 एशिया कप के लिए हाल ही में टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया है. इस टीम की कप्तानी का जिम्मा आयुष म्हात्रे को सौंपा गया है. इससे पहले वो अंडर 19 टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी टीम की कमान संभालते हुए नजर आ रहे थे. इन दोनों ही दौरों पर टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. उनका ये प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए भी अच्छे संकेत है.