IPL 2025: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी टीमें आगामी सीजन के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी एम एस धोनी भी आईपीएल की तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं. धोनी एक सुपरस्टार की तरह एयरपोर्ट के बाहर निकले. धोनी को इस बार फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.चेन्नई पहुंचने के बाद से हर तरफ उनका वीडियो वायरल हो रहा है. धोनी काले चश्मे और काली टी शर्ट में भारी सुरक्षा के बीच नजर आए.
Pure cinema.. 🔥
Goosebumps guarantee ✅#MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/O5bPmpJphh---Advertisement---— Tiger (@Oyyee_Naughty) February 26, 2025
सोशल मीडिया पर धोनी की वीडियो वायरल
चेन्नई के एयरपोर्ट से निकलते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को जमकर पसंद आ रहा है. सभी फैंस धोनी को एक बार फिर से मैदान पर उतरते हुए देखने को बेताब नजर आ रहे हैं. मेगा ऑक्शन से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी इस बार आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं लेकिन रिटेंशन लिस्ट सामने आते ही सभी दावों पर पानी फिर गया.
THA7A FOR A REASON! 🦁🔥 #Thala #DenComing #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/VewJtZxVDr
---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 26, 2025
2025 सीजन के लिए कितनी तैयार सीएसके?
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और सीएसके का पहला मैच 23 मार्च को मुंबई के खिलाफ होगा. सीएसके की टीम में इस बार कई नए खिलाड़ी नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी के लिए मेगा ऑक्शन शानदार रहा है. दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की टीम में एक बार फिर से वापसी हुई है. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
प्रैक्टिस सेशन की हुई शुरुआत
A warm hug to the soul! 🦁7⃣🫂🦁 3⃣1⃣#DenComing #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/XLin4rnisy
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 26, 2025
आगामी सीजन के लिए सीएसके ने अपने ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत कर दी है. इसको लेकर पूरा मैनेजमेंट चेन्नई पहुंच चुका है. हाल ही में टीम की तरफ से श्रीधरन श्रीराम को असिस्टेंट कोच बनाया है. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिस हिसाब से खिलाड़ियों की उपलब्धता होगी उसी हिसाब से वो ट्रेनिंग सेशन में जुड़ते जाएंगे.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 7 बल्लेबाज, पहले स्थान पर पहुंचा ये धुरंधर