12 चौके-10 छक्के, CSK के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 31 गेंदों में शतक ठोक बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सीएसके के स्टार बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मज 31 गेंदों में शतक जड़ दिया है. आईपीएल के आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी के लिए ये बड़ी गुड न्यूज है. उनकी इस पारी के दम पर गुजरात की टीम ने भी जीत दर्ज की है. पढ़िए पूरी खबर
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: आईपीएल 2026 के सीजन से पहले सभी स्टार खिलाड़ी घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दम दिखा रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले ही दिन खिलाड़ी ताबड़तोड़ रनों की बौछार करते हुए नजर आ रहे हैं. सीएसके के एक स्टार खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के पहले ही दिन इसी अंदाज में शुरुआत की है. उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के जड़ते हुए महज 31 गेंदों में शतक ठोका है. इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
Urvil Patel – 𝙍𝙊𝘼𝙍 𝙊𝙁 𝘼 𝙇𝙄𝙊𝙉 🔥🦁#WhistlePodu #SMAT pic.twitter.com/AhqjSqBMy2
---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 26, 2025
CSK के खिलाड़ी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले गुजराती क्रिकेटर उर्विल पटेल ने तूफानी बल्लेबाजी की है. भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सर्विसेज के खिलाफ खेलते हुए महज 31 गेंदों में शतक जड़ दिया है. साल 2024 में इसी टूर्नामेंट में उन्होंने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ा था. इसी के साथ वो ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 35 से कम गेंदों में 2 बार टी20 क्रिकेट में शतक जड़ा है. उर्विल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
तूफानी पारी से टीम को दिलाई जीत
उर्विल पटेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम को मैच में जीत दिलाई है. सर्विसेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 1822 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की तरफ से उर्विल पटेल ने महज 37 गेंदों में 119 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को 12.3 ओवर में ही जीत दिला दी. उन्होंने इस पारी में 321 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनके अलावा आर्या देसाई ने भी टीम के लिए 35 गेंदों में 60 रन बनाए.