CSK vs DC: चेपॉक में टूटी 15 साल की बादशाहत, हारकर भी धोनी ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
CSK vs DC: आईपीएल 2025 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में 25 रनों से हरा दिया. इसी के साथ दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगा दी और चेपॉक में 15 साल का सूखा खत्म किया.
IPL 2025, CSK vs DC: आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में 25 रनों से हरा दिया. इसी के साथ दिल्ली ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की और चेपॉक में 15 साल का सूखा खत्म किया. चेपॉक में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने 184 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी. वहीं, इस हार के बावजूद CSK के ‘थाला’ एमएस धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
दिल्ली ने 15 साल बाद चेपॉक में जीता मैच
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि, ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन फिर केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने कमान संभाली. दोनों ने मिलकर तेजी से रन बटोरे और पावरप्ले में ही 51 रन ठोक दिए. पोरेल ने 20 बॉल में 33 रन बनाए, जबकि राहुल ने ताबड़तोड़ 77 रन की शानदार पारी खेली. सीएसके की ओर से खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए.
𝐰𝐰𝐰.delhicapitals.win
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 5, 2025
Thank you, Chepauk 🤗 pic.twitter.com/aLEkKB8v98
184 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही. रचिन रवींद्र, कॉनवे और गायकवाड़ जल्दी-जल्दी आउट हो गए. हालांकि, विजय शंकर (69) और एमएस धोनी (30) ने थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन रन रेट बहुत ज्यादा हो गया और आखिर तक टीम सिर्फ 158 रन ही बना पाई. इस तरह चेन्नई को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह दिल्ली की टीम ने 15 साल बाद चेपॉक में सीएसके को हराया. चेन्नई के इस मैदान पर दिल्ली ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2010 में जीता था.
Hat-Trick of Wins ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
Memorable win at Chepauk after 1⃣5⃣ years ✅@DelhiCapitals cap off a commanding 2⃣5⃣-run victory over #CSK 🥳
Scorecard ▶ https://t.co/5jtlxucq9j #TATAIPL | #CSKvDC pic.twitter.com/D9oWDI4hN2
धोनी ने रचा इतिहास
CSK की हार से अलग, एमएस धोनी ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला. 43 वर्षीय धोनी अब चेपॉक में आईपीएल में 1500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. माही ने सिर्फ 2 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में धोनी ने अब तक 62 मैच खेले हैं और 43.7 की औसत से 1528 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक भी जड़े हैं. धोनी सीएसके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. चेन्नई के लिए उन्होंने अब तक 228 मैच खेले हैं 5,139 रन बनाए हैं.
MS Dhoni continues to rule at Chepauk
— TheEducator (@TheEducator295) April 5, 2025
Becoming the first to hit 1500 IPL runs at MA Chidambaram Stadium.#IPL2025 #CSKvDC #MSDhoni pic.twitter.com/hM904fmzfy
ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खोया आपा, फैंस को मारने दौड़ा, देखें वीडियो