IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने जबरदस्त फॉर्म जारी रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में 25 रन से हरा दिया और चेपॉक में 15 साल का सूखा खत्म किया. दिल्ली ने चेन्नई के इस मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला साल 2010 में जीता था. इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी.
दिल्ली की इस एतिहासिक जीत में केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 51 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से77 रन ठोके. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर रहा. उनके अलावा, अभिषेक पोरेल ने भी 33 रन ठोके और क्विस्टन स्टफ्स ने आखिरी ओवर्स में 12 बॉल पर 24 रन जोड़कर स्कोर को 183 तक पहुंचाया. इस मैच में CSK को हराने वाले खिलाड़ी वही थे, जिनसे CSK को उम्मीद थी.
धोनी और विजय ने हराया मैच
टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके टीम की हालत शुरू से ही ढीली रही. रचिन रविंद्र सिर्फ 3 रन, डेवोन कॉनवे 13 और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर चलते बने. फिर विजय शंकर और एमएस धोनी ने थोड़ी देर पारी संभाली. लेकिन यहां असली गलती हुई. विजय शंकर 54 गेंदों में 69 रन बनाकर नॉटआउट रहे, जबकि धोनी ने 26 बॉल पर सिर्फ 30 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट बस 115 का रहा. इतना स्लो खेला मानो टेस्ट मैच चल रहा हो. पूरे मैच में धोनी-विजय ने मिलकर करीब 80 गेंदें खेलीं और अगर यही बॉल्स 160-170 के स्ट्राइक रेट पर खेली जातीं, तो मैच आराम से चेन्नई की झोली में आ जाता.
We learn. We'll return. #WhistlePodu #CSKvDC 🦁💛 pic.twitter.com/4x8x18Ci3p
---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 5, 2025
ये भी पढ़ें- CSK vs DC: ‘हम सर्वश्रेष्ठ प्रयास…’ दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद क्या बोले कप्तान रुतुराज गायकवाड़