---Advertisement---

 
क्रिकेट

CSK vs DC: ‘हम सर्वश्रेष्ठ प्रयास…’ दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद क्या बोले कप्तान रुतुराज गायकवाड़

CSK vs DC: आईपीएल में 4 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली ने बाजी मारी. मैच के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बड़ा बयान दिया.

Ruturaj

IPL 2025, CSK vs DC: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 17 चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. जिसमें दिल्ली ने 25 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. वहीं चेन्नई को इस सीजन में तीसरी हार मिली है. मैच के बाद चेन्नई के कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया.

रुतुराज गायकवाड़ ने क्या कहा?

मैच के बाद सीएसके के कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘पिछले कुछ मैचों से यह हमारे अनुकूल नहीं चल रहा है. हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हम सफल नहीं हो पा रहे हैं. निश्चित रूप से हमने बहुत अधिक विकेट खो दिए हैं.’ पावरप्ले को लेकर गायकवाड़ ने कहा, ‘गेंदबाजी विभाग में भी यह एक बड़ी चिंता का विषय है. हम 15-20 रन ज्यादा दे रहे हैं या बहुत अधिक विकेट खो रहे हैं. हम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.’

पावरप्ले में खराब प्रदर्शन

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे बस इतना लगता है कि पावरप्ले में जो भी गेंदबाजी कर रहा है, वह थोड़ा ज्यादा चिंतित या सतर्क हो रहा है और बल्लेबाजी में भी, आप अतिरिक्त विकेट खोना नहीं चाहते, लेकिन बात है सकारात्मक रहने की. मुझे लगता है कि हम पीछे रह जा रहे हैं, जबकि आगे रहने की जरूरत है. हर किसी को मिलकर चीजों को बेहतर बनाने की जरूरत है. हमें चीजों को बदलना होगा.’

---Advertisement---

हम गति ढूंढ़ रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ

आखिरी में गायकवाड़ ने कहा, ‘पावरप्ले के बाद हम हमेशा पीछा करने की स्थिति में थे. हम काफी पीछे थे और हमारे पास सिर्फ एक बल्लेबाज बचा था. दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत अच्छा गेंदबाजी किया और परिस्थितियों का बेहतरीन उपयोग किया. यहां तक कि जब शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे, हम गति पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.’

मैच का हाल

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और स्कोर बोर्ड पर 183 रनों का टारगेट सेट किया था. दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:- CSK vs DC: चेपॉक में टूटी 15 साल की बादशाहत, हारकर भी धोनी ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.