कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घर में 8 विकेट से हरा दिया है. CSK से मिले 104 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने सिर्फ 10.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर शानदार जीत दर्ज की. कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 18 गेंद में 44 रन बनाए, जबकि क्विंटन डिकॉक ने 23 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन बनाए थे.
வெற்றி! 🥳 pic.twitter.com/De6RZzUbHR
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 11, 2025