IPL 2025: लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में सीएसके की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. रुतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद धोनी एक बार फिर से फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ धोनी ने एक महान रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अनोखा दोहरा शतक जड़ा. विकेट के पीछे वो 200 शिकार पूरे करने वाले आईपीएल में पहले विकेटकीपर बन गए हैं.
200 DISMISSAL FOR THE GOAT 🐐
– MS Dhoni, The Greatest ever in IPL History. pic.twitter.com/xElZN9WPtR---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
200 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी
आईपीएल के इतिहास में 200 डिसमिसल करने वाले धोनी पहले विकेटकीपर बन चुके हैं. रविंद्र जडेजा की गेंद पर आयुष बदोनी को स्टंप करते ही धोनी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस लिस्ट में उनके पीछे दिनेश कार्तिक और रिद्धिमान साहा का नाम आता है, लेकिन वो उनसे काफी पीछे हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. उनके नाम 182 शिकार हैं.
IPL POSTER FOR MS DHONI COMPLETED 200 DISMISSAL IN IPL.🦁
– The Greatest Ever, MS. 🐐 pic.twitter.com/vSKPjWctMw---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 14, 2025
सीएसके के मैच में जीत जरूरी
चेन्नई की टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. अभी तक टीम ने खेले 6 मैचों में से केवल एक में ही जीत हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. फ्रेंचाइजी को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. टीम को 167 रनों का लक्ष्य मिला है और प्लेइंग 11 में भी कई बदलाव किए गए हैं.
ये भी पढ़िए- Preity Zinta और Kavya Maran से भी ज्यादा खूबसूरत रह चुकी है इस टीम की मालकिन, जानें कौन?