CSK vs LSG: राहुल त्रिपाठी ने शानदार कैच पकड़ मार्करम को भेजा पवेलियन, सोशल मीडिया वीडियो वायरल
CSK vs LSG: लखनऊ के खिलाफ मैच में राहुल त्रिपाठी ने अपनी शानदार फिटनेस दिखाई. पहले ही ओवर में उन्होंने मार्करम को आउट करने के लिए ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख हर कोई हैरान नजर आया. यहां देखिए वायरल वीडियो

CSK vs LSG: चेन्नई और लखनऊ के बीच मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीएसके के गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. मैच के पहले ही ओवर में खलील अहमद की गेंद पर मार्करम आउट हो गए. उनको आउट करने में खलील से ज्यादा राहुल त्रिपाठी का योगदान रहा. उन्होंने पीछे की तरफ भागते हुए शानदार कैच पकड़ा जिसे देख फैंस को कपिल देव की याद आ गई. उनके कैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ONE OF THE BEST CATCHES OF THE SEASON – TAKE A BOW, TRIPATHI 🥶 pic.twitter.com/6MyNQXi7uT
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
राहुल त्रिपाठी कैच हुआ वायरल
खलील की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने जो कैच लपका उसे देख फैंस को पूर्व कप्तान कपिल देव की याद आ गई. मार्करम का शॉट हवा में उछला जिसे पकड़ने के लिए त्रिपाठी उसके पीछे भागे और उन्होंने कैच पूरा किया. इस कैच को देख हर कोई हैरान नजर आया. मार्करम इस मैच में केवल 6 रन ही बना पाए. पिछले मैचों में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था और टीम को जीत दिलाई थी.
सीएसके की शानदार शुरुआत
लखनऊ के खिलाफ सीएसके के लिए करो या मरो वाला मैच है. अगर इस मैच में टीम हार जाती है तो प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा होगा. टीम के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इस मैच की अच्छी शुरुआत की. पहले ही ओवर में खलील ने टीम को सफलता दिलाई और इसके बाद अंशुल कंबोज ने निकोलस पूरन को भी आउट कर दिया.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए बढ़ी मुसीबत, Lockie Ferguson पूरे सीजन से होंगे बाहर!