CSK vs SRH Dream Team: आईपीएल के 18वें सीजन का 43वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. प्वाइंट्स टेबल में टीमें सबसे नीचे पायदान पर हैं. ये मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत शाम 7.30 से होगी. अगर आप इस मैच में ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आ सकता है और आप मालामाल बन सकते हैं.
Stephen Fleming ahead of CSK vs SRH Game… pic.twitter.com/lP9V64fMnQ
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 24, 2025
CSK vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स और चेन्नई के बीच हुए मैचों में सीएसके का दबदबा साफ नजर आता है. अभी तक दोनों टीमों के बीच 21 मैच हुए हैं जिसमें से 15 बार सीएसके तो वहीं केवल 6 बार हैदराबाद की टीम ने जीत हासिल की है. इस मैच में जीत दर्ज करते हुए दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेंगी.
Head to head
CSK – 14
SRH – 6
H2H in playoffs:
CSK – 2
SRH – 0
Trophies won :
CSK – 5
SRH – 1https://t.co/462DVMEtHt https://t.co/hEtVhqQkN3---Advertisement---— Beast (@Beast__07_) April 6, 2024
कैसा होगा चिदंबरम स्टेडियम में पिच का हाल?
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच अक्सर धीमी नजर आती है और स्पिन गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है. अगर बल्लेबाज संभल कर बल्लेबाजी करते हैं तो बड़ा स्कोर भी खड़ा किया जा सकता है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है और पहले बल्लेबाजी करने वाली के लिए 180 रन का स्कोर मैच विनिंग साबित हो सकता है.
CSK vs SRH की ड्रीम टीम
विकेटकीपर– हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन
बल्लेबाज– ट्रेविस हेड (कप्तान), शिवम दुबे, रचिन रवींद्र
ऑलराउंडर- अभिषेक शर्मा, रविंद्र जडेजा (उपकप्तान),
गेंदबाज– हर्षल पटेल, नूर अहमद, पैट कमिंस, खलील अहमद
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष माथरे, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीषा पाथिराना, आर अश्विन
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, एहसान मलिंगा, अभिनव मनोहर
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे संजू सैमसन? रियान पराग ने दिया बड़ा अपडेट