Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंदते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. 12 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे में ट्रॉफी जीत का कारनामा किया है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए कई हीरो रहे लेकिन सबसे अहम भूमिका नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने निभाई. उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसी के चलते अगर उनको शिखर धवन के बाद भारत का नया मिस्टर आईसीसी कहें तो गलत नहीं होगा. टीम इंडिया के लिए वो आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
अय्यर बने नए मिस्टर आईसीसी!
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए साल 2023 वनडे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 530 रन बनाए थे और उनका औसत 66.25 का रहा था. भारत के लिए वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने 2 शतक भी जड़े थे. इसके बाद उनको चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला. इस आईसीसी टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आया. टूर्नामेंट में लगभग हर मैच में उन्होंने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को संभाला. उन्होंने 48.6 की शानदार औसत से 5 मैचों में 243 रन ठोके.
World Cup 2023 – 530 runs (66.25 AVG & 113.24 SR)
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2025
Champions Trophy 2025 – 243 runs (48.6 AVG & 79.41 SR)
SHREYAS IYER – Born for ICC Events. 🦁 pic.twitter.com/OnkSA64zoC
शिखर धवन का आईसीसी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड
शिखर धवन को आईसीसी टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन के चलते ही मिस्टर आईसीसी के नाम से बुलाया जाता है. वनडे आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की तरफ से खेलते हुए उनका औसत सबसे ज्यादा है. उन्होंने 20 पारियों में 1238 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 65.15 का रहा है. उनके नाम आईसीसी टूर्नामेंट में 6 शतक भी दर्ज हैं.
The Aura of Shreyas Iyer pic.twitter.com/2KWF3Qc67e
— Parv 🚀 (@ParvCryEmoji) March 9, 2025
श्रेयस अय्यर का वनडे करियर
भारत के लिए अय्यर ने साल 2017 में वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 70 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 2845 रन दर्ज हैं. इस दौरान वो 5 शतक जड़ चुके हैं और उनका औसत 48.22 का रहा है. हाल ही में बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था लेकिन उन्होंने दमदार वापसी की है.
ये भी पढ़िए- बच गई गंभीर की कुर्सी, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से मिली कोच को नई लाइफ लाइन?