Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. पहले सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके अलावा भी इस टूर्नामेंट में 4 और ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जो कि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. इस लिस्ट में 2 भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शुमार है. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं.
Steve Smith announced his retirement from ODIs after the exit from ICC Champions Trophy 2025💔
End of an era💛 pic.twitter.com/GFulvffkgk---Advertisement---— Surya (@Surya_AK07) March 5, 2025
ये खिलाड़ी भी ले सकते हैं संन्यास
1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम सभी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेल चुकी है और ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहले कप्तान हैं. आशंका है कि इस टूर्नामेंट में अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भी उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया था.
Rohit Sharma has retired from T20i cricket. 🥹
– Thank you for the memories and the Trophy, Hitman. 🏆 pic.twitter.com/fcQrus7jb2---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2024
2. वेन डर डुसेन
टेम्बा बवुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम से खेल रहे वेन डर डुसेन के लिए भी ये आईसीसी टूर्नामेंट आखिरी हो सकता है. इस बात को वो खुद भी करांची में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कह चुके हैं. 36 साल के हो चुके वेन डर डुसेन ने कहा था कि “संभावना है कि ये मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा.” फिलहाल डुसेन साउथ अफ्रीका के लिए केवल वनडे में ही खेलते हैं. उनके इस फैसले के पीछे वजह थी कि वो आने वाले समय के लिए युवाओं को टीम में खेलने का मौका देना चाहते हैं.
3. डेविड मिलर
साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर के लिए भी ये आईसीसी टूर्नामेंट आखिरी साबित हो सकता है. 35 साल के हो चुके मिलर अफ्रीकी टीम के लिए 177 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 4511 रन दर्ज हैं. बढ़ती उम्र और नए खिलाड़ियों को टीम में जगह देने के लिए मिलर ये कदम उठा सकते हैं. इसके अलावा वो टी20 क्रिकेट पर पूरी तरह से ध्यान देने के लिए भी ये फैसला लेते दिखाई दे सकते हैं.
4. रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के खिताब जीतने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था। तो ऐसे में अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत हासिल कर लेती है तो उनकी तरफ से वनडे इंटरनेशनल से भी रिटायर का ऐलान हो सकता है. जडेजा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 203 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 2797 रन दर्ज हैं. इसी के साथ वो 230 विकेट भी झटक चुके हैं.
Ravindra Jadeja has announced his retirement from T20i cricket.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 30, 2024
– Thank you, Jaddu. pic.twitter.com/nxxFSwsSXv
ये भी पढ़िए- Steve Smith Retirement: क्या विराट को पता था कि संन्यास लेंगे स्मिथ? मैच के बाद का ये वीडियो दे रहा गवाही