CT 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले में भारी तादाद में दर्शक पहुंचेंगे. 9 मार्च को होने वाले फाइनल मैच के लिए दुबई पुलिस ने फैंस के लिए कड़ी चेतावनी जारी कर दी है. भारत के सेमीफाइनल मैच में सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक फैन केएल राहुल के पास पहुंच गया था और उन्हें गले लगाया था. इसी के चलते फाइनल मैच के लिए दुबई पुलिस ने चेतावनी जारी की है. अगर कोई भी फैन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो लाखों का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
Vande Mataram ♥️
Dubai international cricket stadium 🏟️
Simply Unreal #INDvsPAK #ViratKohli𓃵 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/MGswExXzwi---Advertisement---— Ash (@Ashsay_) February 23, 2025
फाइनल से पहले दुबई पुलिस सख्त
फाइनल मैच के लिए प्रशंसकों के लिए दुबई पुलिस ने कड़ी चेतावनी जारी की है. जारी की गई चेतावनी के मुताबिक अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो 3,80,000 रुपये से लेकर 2,285,000 रुपये (AED 5,000 से AED 30,000) तक का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसके अलावा आतिशबाजी और खतरनाक चीजें स्टेडियम में नहीं लाने को कहा गया है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.
इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ियों के ऊपर कोई चीज फेकता हुआ पकड़ा जाता है तो उसपर 761,000 रुपये से लेकर 2,285,000 रुपये (AED 10,000 से AED 30,000) तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
सुरक्षित माहौल बनाने का प्रयास
दुबई में होने वाले फाइनल मैच में भारी संख्या में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसी के चलते सुरक्षित माहौल बनाने के लिए दुबई पुलिस की तरफ से ये कदम उठाया गया है. इसी के साथ जारी की गई चेतावनी में सभी से अनुरोध किया गया है कि कानूनी कार्यावाई से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़िए- WPL 2025: मैग लेनिन के तूफान में उड़े गुजरात के गेंदबाज, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मचाया कोहराम