CT 2025 Final IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी का सफर अब फाइनल तक पहुंच चुका है. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से आमने सामने होंगी. आईसीसी इवेंट में अब तक न्यूजीलैंड का पलड़ा टीम इंडिया पर भारी रहा है. टीम इंडिया के लिए एक डराने वाला आंकड़ा सामने आया है जिसे देखकर फैंस के मन चिंता बढ़ चुकी है. हालांकि रोहित शर्मा का कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी इवेंट में रिकॉर्ड अच्छा है.
टीम इंडिया पर भारी न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में अपना तीसरा फाइनल मैच खेल रही है तो वहीं टीम इंडिया पांचवां फाइनल खेल रही है. साल 2000 में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत फाइनल मुकाबले में हुई थी. उस मैच में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड टीम इंडिया को मात दे चुकी है. ये आंकड़े किसी भी तरह से टीम इंडिया का साथ नहीं दे रहे हैं. इतिहास को पलटते हुए रोहित शर्मा और टीम को कुछ कमाल करना होगा.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: आईपीएल से पहले आरसीबी ने फैंस को दी गुड न्यूज, जानिए 17 मार्च क्यों है खास