CT 2025 Final IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी तक टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की है. इसके बाद भी टीम इंडिया की कुछ कमजोरियां हैं जिनके ऊपर न्यूजीलैंड की टीम वार कर सकती है और टीम इंडिया के खिताब जीत का सपना तोड़ सकती है. इस टूर्नामेंट में क्या हैं टीम इंडिया की कमजोरियां आइए बताते हैं.
रोहित के ऊपर रहेगी सबकी निगाहें
इस टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. उनकी फॉर्म फाइनल में भारत के लिए परेशानी बन सकती है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैचों में 26 की औसत से केवल 104 रन बनाए हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज दुबई की पिच पर दिक्कत खड़ी कर सकते हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में अफ्रीका के खिलाफ टीम के स्पिन गेंदबाजों ने 7 विकेट झटके थे.
अधिक जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखिए….
ये भी पढ़िए- WPL 2025: RCB की एलिस पेरी को साड़ी में देखकर दीवाने-मस्ताने हुए फैंस, क्या आपने देखा उनका ये लुक?