CT 2025 Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने में टीम इंडिया को नहीं होगी कोई दिक्कत, रोहित शर्मा का ये आंकड़ा दे रहा गवाही
CT 2025 Final: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. अब तक आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से कभी नहीं हारी है. पढ़िए पूरी खबर
CT 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबलों में भारत और न्यूजीलैंड का दबदबा देखने को मिला है. पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका हरा फाइनल में जगह बनाई है. 9 मार्च को अब दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत और मिचेल सेंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में मजबूत नजर आई हैं. भारत न्यूजीलैंड को इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में हरा चुका है. इसके अलावा रोहित शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और रिकॉर्ड है जो कि टीम इंडिया के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है.
आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बतौर कप्तान शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हर मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. साल 2023 में रोहित की कप्तानी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में ही भारत उन्हें हरा चुका है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा इकलौते ऐसे कप्तान है जिन्होंने आईसीसी के सभी टूर्नामेंट का फाइनल खेला है.
Rohit Sharma is Unbeaten as a Captain against New Zealand in ICC tournaments 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 6, 2025
– India will face New Zealand in the final on Sunday. 📢 pic.twitter.com/Wj5LyGT5S3
रोहित की बल्लेबाजी पर होंगी नजरें
रोहित शर्मा बीते कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर वो भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दिला रहे हैं. इस टूर्नामेंट में भी उनका यही रूप देखने को मिल रहा है. अभी तक उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो धमाका कर सकते हैं और हर किसी की नजरें उनके ऊपर जरूर रहेंगी.
ये भी पढ़िए- CT 2025: राजीव शुक्ला के जवाब से पाकिस्तानी मीडिया हो गई चुप, IND vs PAK सीरीज को लेकर कह दी बड़ी बात