CT 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने सभी मैच दुबई में ही खेले हैं और इसको लेकर काफी विवाद भी हो चुका है. इस बात को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक हर कोई जवाब भी दे चुका है. टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी मुकाबले अलग-अलग पिचों पर खेले हैं लेकिन सामने आ रही खबरों की मानें तो फाइनल मैच फ्रेश पिच पर नहीं होगा. आइए आपको बताते हैं कि किस पिच पर होगा ये मैच और इस फैसले के पीछे वजह क्या है.
सेमी फ्रेश पिच पर होगा फाइनल मैच
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला सेमी फ्रेश पिच पर खेला जाएगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में इस्तेमाल की गई पिच पर ही ये मैच भी होगा. पिछले 14 दिनों से इस पिच पर कोई भी वनडे मैच नहीं हुआ है और इतना समय किसी भी पिच को रिकवर करने के लिए काफी होता है. दुबई के मैदान पर कुल 10 पिचें हैं जिसमें से भारत 4 पिचों पर मैच खेल चुकी है.
🚨 PITCH UPDATE FOR CHAMPIONS TROPHY FINAL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2025
– India vs Pakistan pitch is likely to be used for the Champions Trophy final on Sunday. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/Wj5WX1Hhhg
किस टीम को होगा इस पिच का फायदा?
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची दोनों ही टीमों के पास स्पिन के शानदार गेंदबाज हैं. 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भी ये पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित हुई थी. टीम इंडिया की तरफ से चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके थे और पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर अबरार सबसे ज्यादा असरदार नजर आए थे.
आईसीसी की निगरानी में तैयार होगी पिच
फाइनल मैच की पिच भी आईसीसी की निगरानी में ही तैयार की जा रही है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पिच अमीरात क्रिकेट बोर्ड तैयार करवाता है. मैथ्यू सैंडरी इस पिच के क्यूरेटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं जो कि आईसीसी एकेडमी की पिच पर भी काम कर चुके हैं. दुबई में सभी पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए फायदेमंद रहती हैं और फाइनल में भी यही देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़िए- IND vs NZ Final: दुनिया को चौंका सकते रोहित शर्मा, जो पूरे करियर में नहीं कर सके वो फाइनल में कर के दिखाएंगे?