CT 2025: पाकिस्तान की मेज़बानी में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है. 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. भारत की इस जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है. वहीं, टीम इंडिया की इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर गुस्सा हो गए.
चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बान देश पाकिस्तान आईसीसी के इस इवेंट में शुरुआती दौर में ही बाहर हो गया था. लीग स्टेज में उसे पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था. अब टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गुस्सा हो गए.
PCB पर भड़के शोएब अख्तर
पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर पीसीबी के प्रति अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हिंदुस्तान ने जीत ली है और यहां पर एक अजीब सी चीज देखने को मिली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि यहां पर नहीं खड़ा था. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी कर रहा था और उसे यहां पर होना चाहिए था. ये बात मेरे समझ से बाहर है. कोई यहां पर रिप्रेजेंट करने या ट्रॉफी देने यहां पर क्यों नहीं आया? वर्ल्ड स्टेज था, यहां पर आपको होना चाहिए था.’
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शोएब अख्तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनका मानना था कि पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट कर रहा था, तो उसे फाइनल मैच के अवॉर्ड सेरेमनी में होना चाहिए था. इसी को लेकर उन्होंने वीडियो के माध्यम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. अब यूजर्स अख्तर के इस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- CT 2025 Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली Team India हुई मालामाल, हारने पर भी कीवी टीम को मिले इतने करोड़ रुपये