---Advertisement---

क्रिकेट

CT 2025: भारत की जीत के बाद आगबबूला हुए शोएब अख्तर, गुस्से में किसे लगा दी फटकार?

CT 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर अपनी ही टीम पर नाराज हो गए.

Shoaib Akhtar

CT 2025: पाकिस्तान की मेज़बानी में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है. 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. भारत की इस जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है. वहीं, टीम इंडिया की इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर गुस्सा हो गए.

चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बान देश पाकिस्तान आईसीसी के इस इवेंट में शुरुआती दौर में ही बाहर हो गया था. लीग स्टेज में उसे पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था. अब टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गुस्सा हो गए.

---Advertisement---

PCB पर भड़के शोएब अख्तर

पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर पीसीबी के प्रति अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हिंदुस्तान ने जीत ली है और यहां पर एक अजीब सी चीज देखने को मिली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि यहां पर नहीं खड़ा था. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी कर रहा था और उसे यहां पर होना चाहिए था. ये बात मेरे समझ से बाहर है. कोई यहां पर रिप्रेजेंट करने या ट्रॉफी देने यहां पर क्यों नहीं आया? वर्ल्ड स्टेज था, यहां पर आपको होना चाहिए था.’

---Advertisement---

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शोएब अख्तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनका मानना था कि पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट कर रहा था, तो उसे फाइनल मैच के अवॉर्ड सेरेमनी में होना चाहिए था. इसी को लेकर उन्होंने वीडियो के माध्यम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. अब यूजर्स अख्तर के इस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- CT 2025 Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली Team India हुई मालामाल, हारने पर भी कीवी टीम को मिले इतने करोड़ रुपये

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pakistani Bowler Haris Rauf
क्रिकेट

पाकिस्तानी टीम में फ्लॉप होने के बाद अमेरिका में दिखाया दम, तूफानी गेंदबाजी से एकतरफा किया मैच

MLC 2025: सीजन के पहले मैच में इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच अपनी टीम के लिए पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. अपनी इंटरनेशनल टीम से फ्लॉप होने के बाद इस खिलाड़ी ने एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ी है.

View All Shorts