CT 2025: पाकिस्तान और दुबई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस बार रोमांचक रही. ग्रुप स्टेज से होते हुए टूर्नामेंट का सफर फाइनल तक पहुंच चुका है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल का मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं कई खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए. आइए आपको बताते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में जिनसे फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो इस टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए बुरी तरह से जूझते हुए नजर आए.
इस बल्लेबाजों ने फैंस को किया निराश
1. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बड़े मौकों का खिलाड़ी कहा जाता है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले हैं लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 41 का रहा है जो कि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाए थे. 4 मैचों में उन्होंने 26 की औसत के साथ 104 रन बनाए हैं.
2. बाबर आजम
पाकिस्तान की टीम को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस टूर्नामेंट में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के दो मैचों में केवल 87 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनको धीमी पारी के लिए ट्रोल किया गया था तो वहीं भारत के खिलाफ मैच में वो केवल 23 रन ही बना पाए थे.
3. जॉस बटलर
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान जॉस बटलर इस टूर्नामेंट में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा और टीम एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. बटलर ने खेले 3 मैचों में 27.33 की औसत के साथ 82 रन बनाए हैं. टीम को टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के हाथों से भी हार का सामना करना पड़ा.
4. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल से टीम को बहुत उम्मीद थी लेकिन इस बार वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में केवल 39 रन ही बनाए हैं. पाकिस्तान की फ्लैट पिचों पर उनका इस तरह का प्रदर्शन टीम के लिए घातक साबित हुआ और टीम को सेमीफाइनल में भारत से हारकर बाहर होना पड़ा. इसके अलावा गेंदबाजी में भी वो कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं.
5. हेनरिक क्लासेन
साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इस टूर्नामेंट में केवल दो ही मैच खेले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा लेकिन सेमीफाइनल के मैच में वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और टीम को जीत नहीं दिला पाए. दो मैचों में उन्होंने 67 रन बनाए हैं.
बल्लेबाज | टीम | मैच | रन | औसत | सर्वश्रेष्ठ स्कोर |
---|---|---|---|---|---|
रोहित शर्मा | भारत | 4 | 104 | 26.00 | 41 बनाम बांग्लादेश |
बाबर आजम | पाकिस्तान | 2 | 87 | 43.50 | 64 बनाम न्यूजीलैंड |
जॉस बटलर | इंग्लैंड | 3 | 82 | 27.33 | 38 बनाम अफगानिस्तान |
ग्लेन मैक्सवेल | ऑस्ट्रेलिया | 3 | 39 | 13.00 | 32* बनाम पाकिस्तान |
हेनरिक क्लासेन | साउथ अफ्रीका | 2 | 67 | 33.50 | 53 बनाम इंग्लैंड |
ये भी पढ़िए- CT 2025: फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, न्यूजीलैंड का घातक हथियार हुआ चोटिल