---Advertisement---

 
क्रिकेट

CT 2025: टल गया कप्तान रोहित शर्मा का संन्यास! हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी आलोचकों को दिया करारा जवाब 

CT 2025: सेमीफाइनल के मुकाबले से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ये मैच रोहित का आखिरी मैच हो सकता है और इसके बाद वो संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं. मैच के बाद गौतम गंभीर ने रोहित पर उठ रहे सभी सवालों के जवाब दिए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

CT 2025: टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है. इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के खेलने का अंदाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आता है. इस चीज को हम टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भी देख रहे हैं. रोहित बिना डरे फियरलेस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिला रहे हैं. सेमीफाइनल मैच में जीत से पहले रोहित शर्मा के ऊपर कई सवाल थे. कयास लगाए जा रहे थे कि अगर टीम इस मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है तो रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं. जो कि फिलहाल टलता हुआ दिख रहा है क्योंकि टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम के कोच गौतम गंभीर ने इसको लेकर सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

फाइनल होगा रोहित शर्मा का आखिरी मुकाबला?

रोहित शर्मा के करियर को लेकर एक सवाल लगातार खड़ा हो रहा है कि क्या वो फाइनल मुकाबले के बाद वनडे इंटरनेशनल से भी संन्यास का ऐलान कर देंगे. टी20 इंटरनेशनल में खिताब जीत के बाद भी उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था. रोहित शर्मा का फॉर्म फिलहाल सवालों के घेरे में है. इस टूर्नामेंट में भी वो टीम को तेज शुरुआत तो दिला रहे हैं लेकिन अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पा रहे. ऐसे में अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो चौंकने वाली बात नहीं होगी.

---Advertisement---

रोहित के बचाव में उतरे गंभीर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित के ऊपर उठ रहे सभी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा, “आप रन, औसत और आंकड़े देखकर किसी खिलाड़ी की तुलना करते हैं लेकिन हम टीम में खिलाड़ी के इम्पैक्ट को देखते हैं. ऐसे में अगर कैप्टन किसी टीम के लिए उदाहरण सेट कर रहा है तो ये हमारे लिए बहुत खास है.”

---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित का प्रदर्शन

मैचतारीखस्थानरन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया04 मार्च 2025दुबई (DICS)28
भारत बनाम न्यूजीलैंड02 मार्च 2025दुबई (DICS)15
भारत बनाम पाकिस्तान23 फरवरी 2025दुबई (DICS)20
भारत बनाम बांग्लादेश20 फरवरी 2025दुबई (DICS)41

ये भी पढ़िए- CT 2025: ‘हम पहले बैटिंग करें या बाद में…’, विराट कोहली की तारीफ में गौतम गंभीर ने खोल कर रख दिया दिल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.