CT 2025: ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने जमकर जश्न मनाया और अब हर किसी को 9 मार्च फाइनल के दिन का इंतजार है. टीम इंडिया की जीत के साथ ये बात भी तय हो गई कि फाइनल का मैच दुबई के मैदान पर ही खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी की होस्ट नेशन पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अब फाइनल भी देश से बाहर ही होगा. इस बात को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के मजे ले लिए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने क्या कहा आइए आपको भी बताते हैं.
वायरल हुआ हरभजन सिंह का पोस्ट
टीम इंडिया की जीत के बाद हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इसमें लिखा “पहले पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर और अब फाइनल पाकिस्तान से बाहर”. टूर्नामेंट होस्ट करने को लेकर पाकिस्तान ने शुरुआत में जिस तरह से बवाल किया और उसके बाद इस तरह का शर्मनाक प्रदर्शन से हर तरफ उसकी फजीहत हो रही है. हरभजन सिंह ने भी बहते पानी में हाथ धोने का काम किया और पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाने का काम किया.
पहले
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 4, 2025
पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर।
और अब
फाइनल पाकिस्तान से बाहर
पाकिस्तान में क्यों नहीं होगा फाइनल?
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट से पहले ही शर्त रख दी थी कि हम अपना कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेंगे. इसी के चलते टीम ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले. चूंकि अब भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया है तो टूर्नामेंट का आखिरी और सबसे अहम मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
ये भी पढ़िए- CT 2025: टल गया कप्तान रोहित शर्मा का संन्यास! हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी आलोचकों को दिया करारा जवाब