टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन के दम पर रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत है. इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन खेल दिखाया. इससे पहले टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का टाइटल भी जीता था. उस दौरान हार्दिक की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें वो पिच पर ट्रॉफी के साथ खड़े थे. चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद भी उन्होंने एक बार फिर से उस मोमेंट को रीक्रिएट करते हुए वैसी ही तस्वीर साझा की. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं जानिए.
View this post on Instagram---Advertisement---
सबसे तेज 1 मिलियन लाइक्स
हार्दिक ने इस बार जो तस्वीर पोस्ट की उसने इंस्टाग्राम पर 6 मिनट के अंदर 1 मिलियन लाइक बटोर लिए. खबर लिखे जाने तक उनके पोस्ट पर 16.5 मिलियन लाइक्स हो चुके थे. किसी भी भारतीय के लिए ये एक रिकॉर्ड समय है. इससे पहले इतने समय में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. सबसे तेज 1 मिलियन लाइक का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. उनकी तस्वीर पर 7 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स आए थे. विराट ने टी20 विश्व कप में जीत के बाद तिरंगे के साथ एक पोस्ट साझा किया था जिसमें 7 मिनट में एक मिलियन लाइक्स आए थे.
View this post on Instagram---Advertisement---
सोशल मीडिया पर एक्टिव पांड्या
हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें वो फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं. मौजूदा समय में उनके इंस्टाग्राम पर 38.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं एक्स की बात करें तो उनके 10.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके अलावा भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के 270 मिलियन फॉलोअर्स हैं.