CT 2025: इब्राहिम जादरान ने उड़ाई अग्रेजों की धज्जियां! वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ था
CT 2025: इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक जड़ ऐसा कारनामा कर दिया है जो कि उनसे पहले कोई भी अफगानिस्तानी खिलाड़ी नहीं कर पाया था। आइए आपको भी बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में...
CT 2025: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का जलवा देखने को मिला. सलामी बल्लेबाज जादरान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में शतक जड़ दिया. इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ अफगानिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले वो इकलौते और पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विश्व कप 2023 में जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था.
जादरान के नाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इब्राहिम जादरान चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के लिए शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2023 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था और ऐसा करने वाले भी वो पहले अफगानी खिलाड़ी हैं.
🚨 HISTORY AT LAHORE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 26, 2025
– Ibrahim Zadran becomes the first Afghanistan batter to score a Hundred in World Cup & Champions Trophy 🙇 pic.twitter.com/jAFOJGQtn2
इब्राहिम जादरान का छठा शतक
इब्राहिम जादरान के इंटरनेशनल करियर का ये छठा शतक है. जादरान ने साल 2019 में अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने टीम के लिए खेले 34 वनडे मैचों में 47 की शानदार औसत के साथ 1457 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल करियर में अब उनके नाम 6 शतक हो चुके हैं और 7 अर्धशतक भी उनके नाम हैं.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: बटलर के सामने नई टेंशन, दो मैच विनर के बाद तीसरे ने भी छोड़ा साथ!