IND vs NZ Final: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में बल्ले से कमाल दिखाने का शानदार मौका होगा. रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 8 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं और ये उनके करियर का नौंवा फाइनल होगा. अभी तक आईसीसी के फाइनल मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 9 मार्च को उनके पास मौका होगा कि वो अपने करियर में फाइनल मैच में रन के सूखे को खत्म करें. अभी तक उन्होंने आईसीसी के एक भी फाइनल मैच में अर्धशतक तक नहीं लगाया है.
𝗥𝗢-𝗞𝗢 𝘁𝗼𝗴𝗲𝘁𝗵𝗲𝗿 with the 𝟮𝟬𝟮𝟱 #𝗖𝗵𝗮𝗺𝗽𝗶𝗼𝗻𝘀𝗧𝗿𝗼𝗽𝗵𝘆! 🇮🇳🏆
The moment 𝗲𝘃𝗲𝗿𝘆 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗶𝘀 𝘄𝗮𝗶𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗳𝗼𝗿… 🥹🤞 #RohitSharma | #ViratKohli pic.twitter.com/hCvTK5F1YZ---Advertisement---— Indian Cricket Team (@incricketteam) March 6, 2025
फाइनल में धमाका करेंगे रोहित शर्मा
दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले पर हर किसी की नजरें रोहित शर्मा के ऊपर होंगी. अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने खेले 4 मैचों में महज 26 की औसत से 104 रन बनाए हैं. फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला कमाल कर सकता है. अगर वो इस मैच में अर्धशतक या शतक जड़ पाते हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब उनके बल्ले से आईसीसी फाइनल में 50+ का स्कोर बनेगा.
नौंवा फाइनल खेलने उतरेंगे रोहित
रोहित शर्मा अपने करियर का नौंवा आईसीसी फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे. अब तक रोहित वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में कुल मिलाकर 6 फाइनल खेले हैं. इस दौरान वो केवल 124 रन ही बना पाए हैं. रोहित के करियर को देखते हुए ये आंकड़े काफी हैरान कर देने वाले हैं. आखिरी बार उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला था जिसमें टीम इंडिया तो जीत गई थी लेकिन रोहित केवल 9 रन ही बना पाए थे.
रोहित शर्मा का आईसीसी फाइनल्स में प्रदर्शन
टूर्नामेंट | वर्ष | रन |
---|---|---|
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल | 2007 | 30 रन |
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल | 2013 | 9 रन |
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल | 2014 | 29 रन |
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल | 2017 | 0 रन |
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल | 2021 | 30, 34 रन |
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल | 2023 | 15, 43 रन |
वनडे वर्ल्ड कप फाइनल | 2023 | 47 रन |
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल | 2024 | 9 रन |
ये भी पढ़िए- खेल जगत में शोक की लहर, एक और दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा