---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs NZ Final: दुनिया को चौंका सकते रोहित शर्मा, जो पूरे करियर में नहीं कर सके वो फाइनल में कर के दिखाएंगे?

IND vs NZ Final: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में बल्ले से रंग जमाने का शानदार मौका होगा. ये उनके करियर का नौंवा आईसीसी फाइनल है और उनके पास इस बार इतिहास रचने का मौका होगा.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

IND vs NZ Final: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में बल्ले से कमाल दिखाने का शानदार मौका होगा. रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 8 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं और ये उनके करियर का नौंवा फाइनल होगा. अभी तक आईसीसी के फाइनल मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 9 मार्च को उनके पास मौका होगा कि वो अपने करियर में फाइनल मैच में रन के सूखे को खत्म करें. अभी तक उन्होंने आईसीसी के एक भी फाइनल मैच में अर्धशतक तक नहीं लगाया है.

फाइनल में धमाका करेंगे रोहित शर्मा

दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले पर हर किसी की नजरें रोहित शर्मा के ऊपर होंगी. अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने खेले 4 मैचों में महज 26 की औसत से 104 रन बनाए हैं. फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला कमाल कर सकता है. अगर वो इस मैच में अर्धशतक या शतक जड़ पाते हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब उनके बल्ले से आईसीसी फाइनल में 50+ का स्कोर बनेगा.

नौंवा फाइनल खेलने उतरेंगे रोहित

रोहित शर्मा अपने करियर का नौंवा आईसीसी फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे. अब तक रोहित वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में कुल मिलाकर 6 फाइनल खेले हैं. इस दौरान वो केवल 124 रन ही बना पाए हैं. रोहित के करियर को देखते हुए ये आंकड़े काफी हैरान कर देने वाले हैं. आखिरी बार उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला था जिसमें टीम इंडिया तो जीत गई थी लेकिन रोहित केवल 9 रन ही बना पाए थे. 

---Advertisement---

रोहित शर्मा का आईसीसी फाइनल्स में प्रदर्शन

टूर्नामेंटवर्षरन
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल200730 रन
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल20139 रन
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल201429 रन
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल20170 रन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल202130, 34 रन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल202315, 43 रन
वनडे वर्ल्ड कप फाइनल202347 रन
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल20249 रन

ये भी पढ़िए- खेल जगत में शोक की लहर, एक और दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts