न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की निगाहें अपने एक और आईसीसी खिताब पर है. यूं तो क्रिकेट एक टीम गेम है, जहां जीत के लिए टीम इंडिया को एक टीम की तरह खेलना होगा. लेकिन मुकाबले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भारत के लिए एक बड़े विलेन साबित हो सकते हैं. और इसके पीछे की एक नहीं बल्कि कई वजह हैं.
विलियमसन की स्पिन कमजोरी नहीं
देखा जाए तो वो केन विलियमसन ही होंगे जो कि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड रहेंगे और इसकी बड़ी वजह है कि केन विलियमसन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं. केन विलियमसन का रिकॉर्ड बताता है कि वो दुबई की परिस्थितियों में भारत के लिए सिरदर्द भी साबित हो सकते हैं. दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए काफी माकूल है. वहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. फाइनल मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा जहां भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मुकाबला खेला गया था. उस मैच में भी स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिल रही थी, कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए थे. लेकिन विलियमसन के लिए दुबई की पिच की परिस्थितियां ज्यादा मुश्किल नहीं होंगी और इस बात का उनका रिकॉर्ड देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
स्पिन के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
केन विलियमसन वन डे फॉर्मेट में स्पिन के खिलाफ 47 की औसत से 2,952 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट भी 86 का रहा है. अब बात कर लेते हैं यूएई की परिस्थितियों में केन विलियमसन के अब तक के प्रदर्शन की, तो केन विलियमसन ने दुबई में खेले अब तक 8 मुकाबलों में वन डे फॉर्मेट में 65 की औसत से 455 रन बनाए हैं. जिसमें 123 उनका टॉप स्कोर है.
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में भी शानदार फ़ॉर्म
केन विलियमसन का मौजूदा चैंपियन्स ट्रॉफी में भी प्रदर्शन शानदार रहा है, अब तक टूर्नामेंट में खेले 4 मुकाबलों में विलियमसन 47.25 की औसत के साथ कुल 189 रन बना चुके हैं, इस दौरान 102 रन उनका टॉप स्कोर रहा है.
भारत के खिलाफ भी चैंपियन्स ट्रॉफी के पिछले लीग मुकाबले में केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ी उम्मीद साबित हुए थे. जब तक केन विलियमसन क्रीज पर थे भारत के लिए मुकाबलों में जीत हासिल करनी आसान नहीं थी, लेकिन केन विलियमसन का विकेट गिरते ही न्यूजीलैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. फाइनल मुकाबले में एक बार फिर सभी की निगाहें केन विलियमसन की विकेट पर रहेंगी.
रोहित-गंभीर को ढूंढना होगा तोड़
भारत के खिलाफ केन बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी हैं, कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर कोशिश करेंगे कि पूर्व न्यूजीलैंड के कप्तान को जल्द से जल्द पवेलियन भेजा जाए. जिसके लिए वो फाइनल मुकाबले में 4-4 स्पिनर्स को खिला तो सकते हैं लेकिन रणनीति बनाना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की पिच का खुलासा, क्या स्पिनर्स को मिलेगा फायदा?