CT 2025: फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, न्यूजीलैंड का घातक हथियार हुआ चोटिल
CT 2025 Final: फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड का स्टार तेज गेंदबाज इंजरी का शिकार हो गया है. टीम इंडिया के खिलाफ इस खिलाड़ी ने पिछले मैच में 5 विकेट हासिल किए थे. ये गेंदबाज अगले मैच में खेलेंगे या नहीं जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

CT 2025: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में 9 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है. टीम इंडिया का सबसे बड़ा डर तेज गेंदबाज मैट हेनरी इंजर्ड हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में मैच हेनरी को इंजरी हो गई थी. इसके बाद अब वो भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में खेलेंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है.
कैच लेने के दौरान लगी चोट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मैट हेनरी को कैच लेने के दौरान इंजरी हो गई थी. हेनरिक क्लासेन के हवाई शॉट को पकड़ने के लिए उन्होंने शानदार डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया लेकिन उनके कंधे में चोट लग गई. इसके बाद फिजियो के साथ उनको मैदान छोड़कर भी जाना पड़ा.
I am not a doctor but Matt Henry's injury looks serious. He should take complete bed rest until Sunday afternoon 2 pm local time. pic.twitter.com/oZr5lBwIex
— Sagar (@sagarcasm) March 5, 2025
फाइनल में खेलेंगे या नहीं?
मैट हेनरी का भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में खेलना अभी तय नहीं है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने उनको लेकर कहा कि उनके कंधे में अभी थोड़ा दर्द है. वो अगले मैच में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
मैट हेनरी ने भारत के खिलाफ खेले पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे. भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 5 विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज हैं. भारत के खिलाफ उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 21 विकेट झटके हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी 4.48 का रहा है.
3rd ODI 5-Fer for 🇳🇿⚾️ Matt Henry
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) March 2, 2025
5/42 (8) vs India at DIS #sportspavilionlk #danushkaaravinda #NZvsIND #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/8EWA0iFGJ6
फाइनल मैच के लिए क्या बोले कीवी कप्तान?
सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद सैंटनर ने टीम के फाइनल में पहुंचने को बेहद खास अनुभव बताया. उन्होंने कहा, “हमें भारत के खिलाफ फाइनल खेलना है और हम उसे लेकर तैयार हैं. दुबई में भारतीय टीम को दबाव में डालना हमारे कॉन्फिडेंस के लिए अच्छा है. फाइनल में टॉस जीतना भी काफी अच्छा रहेगा.”