CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया है. रचनि रविंद्र और केन विलियमसन के शानदार शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाज डेविड मिलर अंत तक क्रीज पर लक्ष्य के लिए लड़ते रहे लेकिन जीत से काफी पीछे रह गए. टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा सेमीफाइनल में मिली इस हार से काफी निराश नजर आए. उन्होंने बताया कि हम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सकते थे लेकिन कई जगह हम मैच में पीछे रह गए. आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा है.
हार के बाद क्या बोले अफ्रीकी कप्तान?
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका का आईसीसी खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से चकनाचूर हो गया. कप्तान टेम्बा बवुमा भी सेमीफाइनल में मिली इस हार से काफी हताश दिखे. उन्होंने मैच के बाद कहा, “हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे. हमारी एक दो साझेदारियां अच्छी हुईं लेकिन टीम को मेरी और रासी वैन डेर डुसेन की जरूरत थी आगे बढ़ने के लिए. उन्होंने हमें वाकई में दबाव में डाल दिया. मिडिल ओवरों में उनके बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं हम इसमें चूक गए. रचिन और विलियमसन को इस बात का पूरा क्रेडिट जाता है.”
South Africa's title in the inaugural edition remains their only triumph at a senior ICC tournament 🇿🇦#ChampionsTrophy pic.twitter.com/IjglkXWu3R
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 5, 2025
मिलर का शतक नहीं आया काम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत खराब रही और रिक्लटन 20 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए. इसके बाद टेम्बा बवुमा और रासी वैन डेर डुसेन के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली लेकिन मिडिल ओवरों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए मैच पलट दिया. डेविड मिलर ने शतक जरूर जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 67 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली.
ये भी पढ़िए- IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: टिकटों की रिकॉर्ड तोड़ डिमांड, कुछ ही मिनटों में हाउसफुल!