CT 2025: दुबई में 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. पाकिस्तान की मेज़बानी में खेले गए इस टूर्नामेंट के अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी अधिकारी मंच पर नहीं था, इसको लेकर पाकिस्तान के ही कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाया था. उन्होंने पीसीबी के मंच पर नहीं मौजूद रहने पर नाराजगी जताई थी. अब आईसीसी ने पूरे मामले पर अपना जवाब दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कोई भी अधिकारी मंच पर नहीं थे. वहीं बीसीसीआई की ओर से अध्यक्ष रोजर बिन्नी, न्यूजीलैंड की ओर से निदेशक रोजर टूसे और आईसीसी के चेयरमैन जय शाह मौजूद थे.

आईसीसी ने क्या कहा?
आईसीसी के एक अधिकारी ने जियो टीवी पर कहा, ‘मोहसिन नकवी फाइनल के लिए दुबई नहीं गए थे. आईसीसी मेजबान टीम के प्रमुख को अवॉर्ड सेरेमनी के लिए आमंत्रित करता है. इसमें बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन या सीईओ. बाकी किसी भी अधिकारी को मंच पर नहीं बुलाया जाता है.’
शोएब अख्तर ने जताई थी नाराजगी
मंच पर पाकिस्तान के किसी भी अधिकारी ना रहने पर पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हिंदुस्तान ने जीत ली है और यहां पर एक अजीब सी चीज देखने को मिली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि यहां पर नहीं खड़ा था. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी कर रहा था और उसे यहां पर होना चाहिए था. ये बात मेरे समझ से बाहर है. कोई यहां पर रिप्रेजेंट करने या ट्रॉफी देने यहां पर क्यों नहीं आया? वर्ल्ड स्टेज था, यहां पर आपको होना चाहिए था.’
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, A+ कैटेगरी में एक स्टार खिलाड़ी को मिला मौका