---Advertisement---

क्रिकेट

CT 2025: तो इस वजह से अवॉर्ड सेरेमनी में मंच पर नहीं था PCB का कोई अधिकारी, ICC ने तोड़ी चुप्पी

CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में मंच पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक भी अधिकारी मौजूद नहीं थे, जिसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने नाराजगी जाताई थी. अब आईसीसी ने पूरे मामला पर चुप्पी तोड़ी है.

ICC

CT 2025: दुबई में 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. पाकिस्तान की मेज़बानी में खेले गए इस टूर्नामेंट के अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी अधिकारी मंच पर नहीं था, इसको लेकर पाकिस्तान के ही कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाया था. उन्होंने पीसीबी के मंच पर नहीं मौजूद रहने पर नाराजगी जताई थी. अब आईसीसी ने पूरे मामले पर अपना जवाब दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कोई भी अधिकारी मंच पर नहीं थे. वहीं बीसीसीआई की ओर से अध्यक्ष रोजर बिन्नी, न्यूजीलैंड की ओर से निदेशक रोजर टूसे और आईसीसी के चेयरमैन जय शाह मौजूद थे.

---Advertisement---

आईसीसी ने क्या कहा?

आईसीसी के एक अधिकारी ने जियो टीवी पर कहा, ‘मोहसिन नकवी फाइनल के लिए दुबई नहीं गए थे. आईसीसी मेजबान टीम के प्रमुख को अवॉर्ड सेरेमनी के लिए आमंत्रित करता है. इसमें बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन या सीईओ. बाकी किसी भी अधिकारी को मंच पर नहीं बुलाया जाता है.’

शोएब अख्तर ने जताई थी नाराजगी

मंच पर पाकिस्तान के किसी भी अधिकारी ना रहने पर पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हिंदुस्तान ने जीत ली है और यहां पर एक अजीब सी चीज देखने को मिली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि यहां पर नहीं खड़ा था. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी कर रहा था और उसे यहां पर होना चाहिए था. ये बात मेरे समझ से बाहर है. कोई यहां पर रिप्रेजेंट करने या ट्रॉफी देने यहां पर क्यों नहीं आया? वर्ल्ड स्टेज था, यहां पर आपको होना चाहिए था.’

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, A+ कैटेगरी में एक स्टार खिलाड़ी को मिला मौका

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts