Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए ये जीत और भी ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि साल 2023 के विश्व कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों ही हार मिली थी. इस एक हार ने करोड़ो फैंस का दिल तोड़ दिया था। भारत से मिली हार के बाद दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
हार के बाद मजबूरी बना संन्यास
सेमीफाइनल मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया हारती नहीं तो शायद स्मिथ अभी संन्यास का ऐलान नहीं करते. टीम इंडिया से मिली करारी शिकस्त ने उनको इस कदर तोड़ दिया कि उन्होंने संन्यास का मन बना लिया. स्मिथ मौजूदा समय के दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 12 शतक जड़े हैं जिसमें से 5 शतक भारत के खिलाफ ही आए हैं. किसी को अंदेशा नहीं था कि स्मिथ इतनी जल्दी रिटायरमेंट की घोषणा करेंगे.
अधिक जानकारी के पूरा वीडियो देखिए…
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: स्टीव स्मिथ के बाद ये 4 खिलाड़ी भी ले सकते हैं संन्यास, 2 भारतीय दिग्गज भी शामिल